
एक जिंदादिल और खुशमिजाज एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? इसपर सस्पेंस अब तक बरकरार है. तुनिशा और शीजान का परिवार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस के सुसाइड मामले की गुत्थी हर गुजरते दिन के साथ उलझती ही जा रही है. इसी बीच अब शीजान के परिवार ने तुनिशा की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
तुनिशा ने शीजान की मां से क्या बात की?
शीजान के परिवार ने तुनिशा शर्मा संग वाट्सऐप पर हुई बातचीत का एक और स्क्रीनशॉट जारी किया है. इस चैट में तुनिशा शीजान की मां से बात करती हुई नजर आ रही हैं. तुनिशा की चैट का ये स्क्रीनशॉट 6 अक्टूबर का है. उस दिन रात के 11.30 बजे तुनिशा शर्मा ने शीजान खान की मां को मैसेज करके पूछा था- सो गए? लेकिन उनके मैसेज का शीजान की मां ने कोई जवाब नहीं दिया था.
फिर 6 दिनों बाद 12 अक्टूबर को तुनिशा ने दोबारा शीजान की मां को मैसेज किया. तुनिशा ने अपने मैसेज में लिखा था- जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप और आपी (फलक नाज) हमेशा खड़े रहोगे. बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से, फिक्र न करें सब ठीक होगा, मैं यही हूं आपके पास...तुनिशा के इस मैसेज के जवाब में शीजान की मां ने लिखा था- तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी हेल्थ सही रहे बस आमीन.

मालूम हो, इस चैट के जरिए शीजान के परिवार की तरफ से यह बताने की कोशिश की गई है कि तुनिशा का उसकी मां के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था और इसलिए वो उनके बेहद करीब थी.
आमने-सामने है शीजान और तुनिशा का परिवार
तुनिशा शर्मा ने कुछ दिन पहले अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. तुनिशा की मौत का जिम्मेदार एक्ट्रेस के परिवार ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को बताया है. तुनिशा की मां का कहना है कि शीजान उनकी बेटी को धोखा दे रहा था. उनके दूसरी लड़कियों संग संबंध थे. इसी वजह से तुनिशा परेशान रहती थी. शीजान तभी से पुलिस कस्टडी में है.
वहीं, दूसरी तरफ तुनिशा की मां के आरोपों को शीजान के परिवार ने पूरी तरह गलत बताया है. शीजान के परिवार का कहना है कि तुनिशा के उनकी मां संग रिश्ते अच्छे नहीं थे. शीजान के परिवार ने भी तुनिशा की मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब तुनिशा का सुसाइड केस आने वाले दिनों में कौन सा मोड़ लेता है ये देखने वाली बात होगी.