scorecardresearch
 

क्यों खत्म हुई अर्शी-विकास की दोस्ती, वजह है बिग बॉस में जीती रकम

सोमवार के एप‍िसोड में विकास गुप्ता और अर्शी खान के इस राज का खुलासा हुआ. विकास से जब घर के बाकी सदस्य पूछते हैं कि अर्शी से उनकी क्यों नहीं बनती, उनकी दोस्ती खत्म होने का क्या कारण है, इसपर विकास डिटेल में इसके पीछे कारण बताते हैं.

Advertisement
X
अर्शी खान-व‍िकास गुप्ता
अर्शी खान-व‍िकास गुप्ता

बिग बॉस 14 में चैलेंजर्स की एंट्री हो गई है. इनमें विकास गुप्ता और अर्शी खान दो ऐसे शख्स हैं जिनकी दोस्ती के चर्चे बिग बॉस सीजन 11 में खूब थे. पर बाहर आते ही इनकी दोस्ती, नाराजगी में बदल गई और अब वे एक-दूसरे से सीधे मुंह बात तक नहीं करते. उनकी दोस्ती क्यों खत्म हुई, इसका जवाब अब जाकर बिग बॉस 14 में मिला है. 

सोमवार के एप‍िसोड में विकास गुप्ता और अर्शी खान के इस राज का खुलासा हुआ. विकास से जब घर के बाकी सदस्य पूछते हैं कि अर्शी से उनकी क्यों नहीं बनती, उनकी दोस्ती खत्म होने का क्या कारण है, इसपर विकास डिटेल में इसके पीछे कारण बताते हैं. विकास ने बताया कि शो में 6 लाख रुपये जीतने के बाद उन्होंने वो पैसे ज्योती कुमारी (बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट और कॉमनर) और अर्शी खान को देने का फैसला किया था. जब उन्होंने अर्शी को पैसे ऑफर किए तो अर्शी ने वह लेने से मना कर दिया, लेक‍िन मीड‍िया के सामने उसने कहा कि विकास ने मुझे पैसे दिए ही नहीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं अर्शी ने बताया- 'विकास ने पैसे देने की बात कही थी पर दिए नहीं. लेक‍िन मीड‍िया के सामने विकास ने कहा है कि उसने अर्शी और ज्योति को पैसे दिए. जब मुझे पैसे दिए ही नहीं तो बाहर झूठ बोलने की क्या जरुरत है.' अर्शी ने ये भी कहा कि उनकी दोस्ती टूटने के पीछे पैसे वाली ये बात तो बहुत छोटी सी है, कारण और भी हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

विकास और अर्शी दोनों में कौन कितना सच बोल रहा है, यह तो वही जानें. शो के पहले दिन ही दोनों में तकरार शुरू हो गई है. वैसे तो अर्शी विकास से बात करती हैं पर वह हमेशा तंज कसते हुए या फिर विकास की टांग खींचते हुए बातें करती हैं. विकास ने अर्शी से यह भी कहा है कि वह उसे मेंटली टॉर्चर करना बंद कर दे. उनके बीच की यह नाराजगी और बढ़ेगी या वापस से दोस्ती होगी, यह देखने लायक होगा.

 

Advertisement
Advertisement