scorecardresearch
 

The Traitors के फाइनल में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स, कौन बनेगा विनर, क्यों चर्चा में उर्फी जावेद का नाम?

'द ट्रेटर्स' अंतिम पड़ाव पर है. 3 जुलाई को इसका ग्रैंड फिनाले प्रीमियर होगा. फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट्स में हर्ष गुजराल, अपूर्वा मखीजा, जैस्मिन भसीन, निकिता लूथर, पूरव झा, उर्फी जावेद और सुधांशु पांडे शामिल हैं. इनोसेंट खिलाड़ी बैक टू बैक हार के बाद ट्रेटर बनी एलनाज को पकड़ने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन, उर्फी जावेद, अपूर्वा मखीजा
जैस्मिन भसीन, उर्फी जावेद, अपूर्वा मखीजा

धोखे और साजिश पर बेस्ड करण जौहर का शो द ट्रेटर्स अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इसके 9 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. फिनाले में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा हो गया है. इसी के साथ ग्रैंड फिनाले की डेट भी अनाउंस हो गई है. 20 खिलाड़ियों के साथ शुरू हुआ ये गेम कई मजेदार ट्विस्ट्स और ड्रामे से भरपूर रहा. 

फाइनल राउंड में पहुंच ये कंटेस्टेंट्स 
3 जुलाई को रात 8 बजे द ट्रेटर्स का ग्रैंड फिनाले एपिसोड प्रीमियर होगा. फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट्स में हर्ष गुजराल, अपूर्वा मखीजा, जैस्मिन भसीन, निकिता लूथर, पूरव झा, उर्फी जावेद और सुधांशु पांडे शामिल हैं. इन सबमें से एक कंटेस्टेंट ग्रैंड फिनाले राउंड से पहले एविक्ट होगा. शो का विनर कौन बनेगा इसे लेकर फैंस के बीच हलचल शुरू हो चुकी है.

ट्रेटर बने पूरव और हर्ष की खुलेगी पोल?
बीते एपिसोड में एलनाज नौरोजी, जाह्नवी गौर, सूफी मोतीवाला, अंशुला कपूर और जन्नत जुबैर का खेल खत्म हुआ. इनोसेंट खिलाड़ी बैक टू बैक हार के बाद ट्रेटर बनी एलनाज को 'सर्कल ऑफ शक' में पकड़ने में कामयाब रहे. इससे पहले राज कुंद्रा का भंडाफोड़ हुआ था. पूरव झा ने हर्ष गुजराल को अपना साथी ट्रेटर अपॉइंट किया है. शो में गेम इंटेंस हो चुका है. अभी तक सिर्फ 2 ट्रेटर्स पकड़े गए हैं. क्या पूरव और हर्ष अंत तक ट्रेटर बनकर गेम में आगे बढ़ेंगे या उनकी भी पोल खुलेगी, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही मालूम पड़ेगा.

Advertisement

कौन बनेगा शो का विनर?
बीते दिनों उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा की एक चैट सामने आई थी जिसे देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया था कि उर्फी शो जीती हैं. इस चैट में अपूर्वा उर्फी को जीत की बधाई देती दिखी थीं. उनकी आगे की जर्नी के लिए ऑल द बेस्ट बोल रही थीं. जवाब में उर्फी ने कहा था कि कोई जीतने की परवाह नहीं करता है. इस चैट को पढ़कर लोगों को हिंट मिला कि उर्फी शो जीती हैं. अब ये अंदाजा कितना सही है, फिनाले के दिन ही मालूम पड़ेगा. शो के विनर को 1 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी.

बात करें फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट्स की तो, सबने शानदार गेम खेला है. जैस्मिन, अपूर्वा और उर्फी ने फ्रंटफुट पर गेम खेला, लेकिन वे किसी के लिए थ्रेट नहीं बने. किसी को उनपर ट्रेटर होने का शक नहीं हुआ. वहीं सुधांशु, हर्ष ने छिपकर गेम खेला. दोनों शांत रहे, किसी की नजरों में नहीं आए और ना ही खटके. इस स्ट्रैटिजी से वो गेम में इतना आगे आ सके. वहीं पूरव तो पहले दिन से ट्रेटर हैं. वो मासूम और भोला बनकर अपनी पहचान छिपाने में अच्छी तरह कामयाब रहे. देखना होगा आगे का उनका सफर कैसा जाता है.

Advertisement

आपके ख्याल से कौन बनेगा द ट्रेटर्स के पहले सीजन का विनर? 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement