scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show में 5 नए चेहरों की एंट्री, कौन बनी लेडीलव? जिसके लिए 'पत्नी' से कर बैठे दगाबाजी

कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से ऑनएयर होगा. कपिल शर्मा शो से कृष्णा अभिषेक तो बाहर हो गए. मोनेटरी इश्यू की वजह से कृष्णा अभिषेक ने ये शो छोड़ दिया है. अब कृष्णा तो नहीं हैं, लेकिन उनकी कमी को पूरा करने के लिए शो से 5 नए सितारे जुड़े हैं. कपिल की लेडीलव सृष्टि रोड़े बनी हैं.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो की तस्वीर
द कपिल शर्मा शो की तस्वीर

बस कुछ दिनों का इंतजार और फिर हर वीकेंड आपको कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो गुदगुदाएगा. 10 सितंबर से शो ऑनएयर होगा. एंटरटेनमेंट के शौकीनों को फिर से अपने पसंदीदा शो के दीदार होंगे. कपिल शर्मा शो का ये चौथा सीजन होगा. अब भई न्यू सीजन है, तो शो के क्लेवर, थीम और स्टारकास्ट में नयापन तो मस्ट है.

कपिल शर्मा शो से कृष्णा अभिषेक तो बाहर हो गए. मोनेटरी इश्यू की वजह से कृष्णा अभिषेक ने ये शो छोड़ दिया है. अब कृष्णा तो नहीं हैं, लेकिन उनकी कमी को पूरा करने के लिए शो से 5 नए सितारे जुड़े हैं. स्टारकास्ट में शामिल हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स कॉमेडी शो को कितना एंटरटेनिंग बना पाते हैं, ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. उससे पहले हम इन 5 नए कलाकारों के बारे में जान लेते हैं.

सिद्धार्थ सागर
कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रहे सिद्धार्थ सागर कॉमेडी शो के चौथे सीजन की शान बढ़ाएंगे. सिद्धार्थ सागर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी विवादों में रहे हैं. पर कॉमेडी में सिद्धार्थ का कोई जवाब नहीं. उनके टैलेंट पर किसी को शक नहीं. सिद्धार्थ 2017 में द कपिल शर्मा शो में कई अलग अलग किरदारों में दिखे थे. पर ये पहली बार होगा जब आप सिद्धार्थ सागर को कपिल के शो में परमानेंट रोल में देखेंगे.

Advertisement

गौरव दुबे
जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन, एक्टर, स्क्रीनराइटर गौरव दुबे भी कपिल शर्मा शो का हिस्सा बने हैं. जो प्रोमो सामने आया है उसमें गौरव दुबे लड़की के गेटअप में नजर आते हैं. तो क्या गौरव कृष्णा अभिषेक का रोल निभाएंगे? शो ऑनएयर होने के बाद उनके कैरेक्टर की डिलेट रिवील होगी. गौरव अपनी शानदार मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं. वे कई हिंदी कॉमेडी शोज में दिखे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

इश्तियाक खान  
कॉमेडिन और एक्टर इश्तियाक खान कपिल शर्मा के ससुर के रोल में दिखेंगे. उनका किरदार और गेटअप काफी मजेदार नजर आता है. इश्तियाक कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आए हैं.

श्रीकांत जी मस्की
श्रीकांत मस्की की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है.  वो स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर हैं. वे कई फिल्मों में दिखे जिनमें, ये तो टू मच हो गया, चोरों की बारात, फोर टू का वन शामिल हैं. श्रीकांत की  मौजूदगी यकीनन कपिल  के शो में चार चांद लगाने वाली है. 

सृष्टि रोडे़
अब आखिर में बात करते हैं सबसे अहम शख्स की. कपिल शर्मा की लेडीलव गजल यानी सृष्टि रोड़े की. वे पहली बार कपिल के शो से जुड़ी हैं. इससे पहले सृष्टि सास बहू और रियलिटी शोज में ही दिखी हैं. वे बिग बॉस 12 में दिखी थीं. उन्हें पहचान सीरियल छोटी बहू से मिली. वे टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. सृष्टि से पहले कपिल की लेडीलव रोशेल राव बनी थीं. देखते हैं सृष्टि का पार्ट लोगों का दिल जीत पाएगा या नहीं.

Advertisement

कपिल के शो का प्रोमो भी देख लिया और नए कलाकारों के बारे में भी जान लिया, अब तो बस इंतजार है 10 सितंबर का. उसी दिन मालूम पड़ेगा कि कपिल की गैंग क्या धमाल मचाएगी.

 

Advertisement
Advertisement