द कपिल शर्मा शो पर अब तक आपको कपिल शर्मा एंटरटेन करते आए हैं, लेकिन इस बार तो उनकी मम्मी ने महफिल जमा दी. कॉमेडियन कपिल की मम्मी ने अपने टैलेंट का ऐसा जलवा दिखाया कि सब तालियां बजाते रह गए.
कपिल की मम्मी ने गाया गाना
कपिल शर्मा शो पर इस बार स्टैंड-अप कॉमेडियन्स और सिंगर्स ने रंग जमाया. जहां हर कोई हंसी ठहाकों के बीच हंसता, खिलखाता नजर आया. वहीं कपिल की मां ने अपने गाने से सबको एंटरटेन किया. हुआ यूं कि सिंगर जसबीर जस्सी पंजाबी गाना गाते हुए कपिल की मां के पास गए. उन्होंने आगे माइक किया ताकि वो भी साथ दे सकें, लेकिन मां की मासूमियत और एक्साइटमेंट देख वो माइक उनके पास ही छोड़ कर चले गए. कपिल की मम्मी ने माइक लेकर गाना शुरू किया तो, रुकी नहीं जब तक गाना खत्म नहीं हो गया.
कपिल की मम्मी गाना गाए ही जा रही थीं, और सभी उनकी मस्ती में झूम रहे थे, तालियों से उनका हौसला बढ़ा रहे थे. कपिल ने मम्मी को माइक वापस करने के लिए गाने में ही सुर मिलात हुए कहा- माइक दे दे मम्मी. गलती होगी मम्मी. माइक दे दे. लेकिन उन्होंने गाना खत्म होने के बाद माइक वापस दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें याद आया कि एक स्टैंजा तो गाने का रह गया. ये सुनते ही जज अर्चना, सारे गेस्ट खड़े हो गए.
शो में पहली ऐसा हुआ जब कपिल शर्मा की मां ने पंजाबी गाना सुनाया. मां बेटे की इस जुगल बंदी का हर कोई कायल हो गया. कपिल मम्मी अपने बेटे के हर शो में उनका साथ देने पहुंचती हैं. कपिल खुद बताते हैं कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि मां ने एक एपिसोड मिस किया हो.
मम्मी ने लूट ली महफिल
कपिल की मां की ये मासूमियत और उनके गाने को गाते हुए एंजॉय करने का अंदाज देख हर कोई मुस्कुराता ही रह गया. सभी जोरदार तालिया बजाईं. सिंगर ऋचा शर्मा ने कहा- मम्मी जी ने महफिल लूट ली. फैंस भी जनक रानी के इस अंदाज के कायल नजर आए. कमेंट कर हर कोई कह रहा - माताजी को प्रणाम, आपने दिल खुश कर दिया. एक ने कहा- मां ऐसी ही होती है, एकदम मासूम. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- आज तो मम्मी ने लाहोर लूट लिया. कई लोगों ने कपिल की मम्मी की आवाज की भी बेहद तारीफ की.