द कपिल शर्मा शो के इस वीकेंड के एपिसोड्स में धर्मेंद्र और जया प्रदा नजर आएंगे. शो के प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए जा चुके हैं जिनमें कपिल के शो का क्रू धर्मेंद्र और जया प्रदा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. साथ ही जीतेंद्र का लुक लेकर उनकी मिमिक्री करते हुए सेट पर पहुंचे कृष्णा अभिषेक राज बब्बर को जमकर एंटरटेन करते दिखाई पड़े.
कृष्णा अभिषेक जब जीतेंद्र की मिमिक्री कर रहे थे तो धर्मेंद्र इतने हंसे कि उन्होंने रिक्वेस्ट करनी पड़ी कि उन्हें कम से कम संभलने का मौका तो दिया जाए. कृष्णा अभिषेक सेट पर जया प्रदा के साथ पुराने गानों पर डांस करते भी दिखाई पड़े. जया के साथ गुरप्रीत गुग्गी और एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन भी द कपिल शर्मा शो पर नजर आएंगी. कपिल ने जया और राज बब्बर से कई सारे दिलचस्प सवाल पूछे, जिनका उन्होंने बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया.
हालांकि एक सवाल पर जया थोड़ी ठिठक गईं. इस सवाल पर थोड़ा फंसती नजर आईं जया ने राज बब्बर से जवाब देने को कहा. दरअसल कपिल शर्मा ने जया प्रदा से पूछा था कि सेट पर ऐसा कौन सा ऐक्टर था जो फ्लर्ट करता था? इस पर जया, राज बब्बर से पूछती हैं- बोलूं? इसके बाद वह खुलासा करती हैं-धरम जी (धर्मेंद्र). जाहिर तौर पर धर्मेंद्र की छवि लंबे समय तक एक दिलफेंक अभिनेता की रही है.
Comedy hogi itni zordaar, ke humaare special guest Raj Babbar aur Jaya Prada ke saath saath aap bhi haste haste khudko nahi sambhaal payenge iss baar. Miliye humare guests se #TheKapilSharmaShow mein iss Sat-Sun raat 9.30 baje. pic.twitter.com/UOPWhSP9lS
— sonytv (@SonyTV) January 13, 2021
जोरदार होगा कॉमेडी का डोज
जाहिर तौर पर शो का ये वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है. मेकर्स ने शो का प्रोमो ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा, "कॉमेडी होगी इतनी जोरदार कि हमारे स्पेशल गेस्ट राज बब्बर और जया प्रदा के साथ-साथ आप भी हंसते हंसते खुद को नहीं संभाल पाएंगे इस बार. मिलिए हमारे गेस्ट से. द कपिल शर्मा शो में इस रात शनि-रवि रात 9.30 बजे."