scorecardresearch
 

दयाबेन से है तारक मेहता की रोशन का गहरा कनेक्शन, बताया कैसे मिला था रोल

सुपरहिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, और इस शो से जुड़ा हर किरदार दर्शकों के लिए खास है, सीरियल में रोशन कौर सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आजतक से बात करते हुए कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे जानकर आप भी चौंकने वाले हैं.

Advertisement
X
जेनिफर संग दया बेन
जेनिफर संग दया बेन

सुपरहिट सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, और इस शो से जुड़ा हर किरदार दर्शकों के लिए खास है, सीरियल में रोशन कौर सोढी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आजतक से बात करते हुए कई ऐसी बातों का खुलासा किया जिसे जानकर आप भी चौंकने वाले हैं.   

जेनिफर ने किए कई खुलासे 

जेनिफर ने पहला खुलासा करते हुए कहा, "आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तारक मेहता के सेट पर ना तो कोई कलाकार सिगरेट पीता है और ना ही कोई शराब पीता है और ऐसा नहीं है कि प्रोड्यूसर या डायरेक्टर की वजह से ऐसा है बल्कि मुझे तो लगता है कि ये भगवान की ही कृपा है कि उन्होंने एक जैसे अच्छे लोगों को एक साथ काम करने का मौका दिया’ 

दूसरा खुलासा करते हुए जेनिफर ने बताया कि मेरी और दिशा वकानी की जिंदगी में काफी कुछ कॉमन है, हम दोनों के घर आस-पास हैं, दिशा के पति का नाम मयूर है और मेरे पति का नाम भी मयूर है, दिशा की बेटी और मेरा जन्मदिन एक ही तारीख को आता है और मेरी बेटी और दिशा के भाई का जन्मदिन एक ही तारीख को आता है तो इसलिए दिशा और मेरी दोस्ती काफी खास है.

Advertisement

तीसरा खुलासा करते हुए जेनिफर कहा, "जितने भी कलाकारों ने हमारे शो को छोड़ा है उनसे कभी कभार मैसेज या फोन पर बात हो जाती है लेकिन गुरुचरण सिंह ने जब से शो छोड़ा है तब से वो किसी के भी सम्पर्क में नहीं हैं शायद वो पूरी तरह से धार्मिक हो चुके हैं ऐसा मुझे सुनने में आया है, इसलिए अभी कुछ समय पहले जब गुरुचरण ने मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट में किसी फोटो पर कमेंट किया तो मैं वाकई चौंक गई कि अरे वाह आखिर गुरुचरण को अपने पुराने दोस्त की याद तो आई ’

जेनिफर ने याद किए स्ट्रगल के दिन 

अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए जेनिफर ने चौथा खुलासा किया जो वाकई चौंकाने वाला था ‘मुझे एक्टिंग लाइन में स्ट्रगल करते हुए साढ़े सात साल का समय हो गया था पर तब भी मुझे छोटे-छोटे रोल ऑफर होते थे, मैं काफी परेशान थी और 7 मार्च 2008 को मेरी मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही मेरी बुआ की डेथ एनिवर्सरी भी आती है और उनका नाम था रोशन, मैं अपनी बुआ से बहुत प्यार करती थी और मेरी बुआ भी मुझे बेहद प्यार करती थी तो उस दिन मैंने उनको याद करते कहा, "रोशन बुआ मुझे कई साल हो गए हैं स्ट्रगल करते हुए प्लीज मेरी हेल्प कीजिए और 7 मार्च को मैं उनसे प्रार्थना की और 9 मार्च को मुझे सीरियल तारक मेहता के यहां से कॉल आ गया था और भगवान का कमाल देखिए कि मेरी बुआ का नाम रोशन था और मुझे जो रोल ऑफर हुआ उसका नाम भी रोशन है"

Advertisement

जेनिफर का पांचवा खुलासा उनके टैलेंट से जुड़ा है वो बताती हैं "ये बात सिर्फ मेरी फैमिली वाले और कुछ फ्रेंड्स ही जानते हैं कि मैं एक्टिंग के अलावा लोगों की Radical Healing करती हूं, Angel Tarot Card Reading करती हूं और Reiki भी करती हूं’

 

Advertisement
Advertisement