जाने माने कॉमेडियन और एक्टर शैलेश लोढ़ा ने कुछ समय पहले 'द कपिल शर्मा शो' पर निशाना साधा था. शो को अश्लील बताया था. उन्होंने कहा था वे कुछ वल्गर शोज को देखते हुए शर्मिंदा होते हैं. बस फिर क्या था बवाल मच गया. अब लंबे समय बाद शैलेश ने चुप्पी तोड़ी और इस मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखा.
शैलेश लोढ़ा ने दी सफाई
शैलेश लोढ़ा ने अपनी सफाई में बताया कि उनका वो बयान कभी भी 'द कपिल शर्मा शो' के लिए नहीं था. आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में शैलेश लोढ़ा ने अपना पहलू दुनिया के सामने रखा. वे कहते हैं- ये कहानी अलग है. मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. मैंने बस ये कहा था कि टीवी पर ऐसे भी शोज हैं जो वल्गर हैं. जहां दादी लोगों को Kiss करती है. ये कंटेंट के बारे में था. इस तरह के कई शोज हैं. मुझे लगता है कॉमेडी करने का बेहतर तरीका भी है. ये कभी शो के बारे में नहीं था. लोगों ने इसे किसी और चीज से जोड़ दिया था. कपिल और मैंने एक साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था.
शैलेश लोढ़ा ने बताया कि वो टीवी पर वल्गर कॉमेडी शोज की आलोचना कर रहे थे, उनका बयान किसी एक शो को लेकर नहीं था. एक्टर ने कहा- मैंने टीवी पर बढ़ रही वल्गैरिटी के बारे में बात की थी. किसी के बारे में पर्सनली बात नहीं कर रहा था. मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा. कपिल अच्छे आर्टिस्ट हैं और मेरे दोस्त भी. ये कहीं से भी उनके बारे में नहीं था.
क्या कहा था शैलेश लोढ़ा ने?
शैलेश लोढ़ा ने एक कवि सम्मेलन में कहा था- मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं तो मुझे शर्म आती है. एक दादी जो हर इंसान को चूमना चाहती है. एक ऐसी बुआ जो शादी के लिए बेताब है. एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है. मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूं जिसमें एक बेटा हर बात के लिए अपने बाप के पैर छूता है. शैलेश लोढ़ा का ये बयान वायरल हुआ था.
हर किसी को लगा कि उन्होंने कपिल शर्मा शो पर तंज कसा है. जो कि उनके बयान में कही गई बातों से लगता भी है. इतना सब कुछ कहने के बाद शैलेश जनवरी में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर आए थे. तब लोगों ने शैलेश लोढ़ा को जमकर ट्रोल किया था.