scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिवाली पर 'जेठालाल' ने खरीदी नई लग्जरी कार, इतनी है कीमत

दिलीप जोशी ने ब्लैक कलर की Kia Sonet subcompact SUV कार खरीदी है. इस कार की कीमात करीब 12.29 लाख रुपये है. एक्टर ने दिवाली के स्पेशल मौके पर इस नई चमचमाती लग्जरी कार को अपनी खुशियों का हिस्सा बनाया है.

Advertisement
X
दिलीप जोशी
दिलीप जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिलीप जोशी ने खरीदी नई कार
  • दिवाली के मौके पर घर लाए कार
  • तारक मेहता...शो में दिलीज जोशी को मिल रहा बेशुमार प्यार

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर दिलीप जोशी की इस साल की दिवाली बेहद खास और यादगार रही. दरअसल, दिवाली के खास मौके पर दिलीप जोशी ने एक लग्जरी कार खरीदी है. घर में नई कार का स्वागत करके दिलीप जोशी और उनकी फैमिली काफी खुश हैं. 

दिलीप जोशी ने खरीदी कौन सी कार?
दिलीप जोशी ने ब्लैक कलर की Kia Sonet subcompact SUV कार खरीदी है. इस कार की कीमात करीब 12.29 लाख रुपये है. एक्टर ने दिवाली के स्पेशल मौके पर इस नई चमचमाती लग्जरी कार को अपनी खुशियों का हिस्सा बनाया है. 

Kia सॉनेट कार की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. इस कार का मॉडल अपने स्पोर्टी डिजाइन समेत कई शानदार फीचर्स के लिए भी जाना जाता है.

Bigg Boss 15 Written Updates: माइशा अय्यर शो से हुईं एलिमिनेट, नेहा भसीन-राकेश बापट की वाइल्ड कार्ड एंट्री 

 

सूट के साथ सनग्लासेस, Lilly Singh की दिवाली पार्टी में पहुंचीं Priyanka Chopra, स्टनिंग रेट्रो लुक 

शो में दिलीप जोशी के किरदार को पसंद करते हैं फैंस
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार को बखूबी निभा रहे हैं. उनके कैरेक्टर को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. शो में मुनमुत दत्ता को भी काफी पसंद किया जाता है. स्टारकास्ट के अलावा शो की सिंपल स्टोरीलाइन फैंस के दिलों को जीत रही है.

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा है टीवी का सबसे हिट शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. टीआरपी की लिस्ट में शो सबको कड़ी टक्कर देता है. इस शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. यह शो टीवी के सबसे हिट और फेवरेट शो में शुमार किया जाता है. इसे धर्मेश मेहता, धीरज पलशेतकर और मालव राजदा ने डायरेक्ट किया है.

 

Advertisement
Advertisement