scorecardresearch
 

रिलेशनशिप में हैं Surbhi Chandna, फोटो शेयर कर किया इंस्टा ऑफिशियल

नागिन 5 सीर‍ियल से लोगों का दिल जीतने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभ‍ि चांदना, करण शर्मा नाम के शख्स को डेट कर रही हैं. हाल ही में सुरभि चांदना ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें कहीं न कहीं उन्होंने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है. करण शर्मा का आज बर्थडे है, जिसे सुरभि मना रही हैं.

Advertisement
X
सुरभि चांदना
सुरभि चांदना

'शेरदिल शेरगिल' कुछ ही दिनों में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला है. इस शो में सुरभि चांदना और धीरज धूपर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आने वाली है. दोनों हाल ही में सौरभ तिवारी के चैट शो में बी आए थे, जहां इन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग पर खुलकर बात की. खैर, यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि यह शो दर्शकों के बीच कितना हिट होता है और कितना नहीं. इसी बीच सुरभि चांदना ने इंस्टाग्राम पर करण शर्मा संग एक फोटो शेयर की है. फैन्स यह सोच रहे हैं कि कहीं सुरभि चांदना, करण शर्मा को डेट तो नहीं कर रही हैं? 

इस शख्स को डेट कर रहीं सुरभि?
करण शर्मा का आज बर्थडे है, जिसे सुरभि चांदना धूमधाम से सेलिब्रेट कर रही हैं. हालांकि, करण शर्मा हैं कौन इसके बारे में अबतक कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है. बस यह है कि करण शर्मा एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं. खबरें हैं दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुरभि चांदना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस नियॉन स्पेगेटी में नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप के साथ नेकपीस पहना था. फोटो के कैप्शन में सुरभि चांदना ने लिखा था कि तुम्हारे साथ बिताया हुआ वक्त कम लगता है. हम हमेसा के लिए शुरुआत कर रहे हैं. 

सुरभि चंदना टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर में कई पॉपुलर शोज और सीरियल्स किए हैं. टीवी पर इन्होंने 'कुबूल है' से कदम रखा था. इसके बाद सुरभि चांदना स्टार चैनल के कई पोपुलर शो में नजर आईं. इसमें 'इश्कबाज़', 'दिल बोले ओबेरॉय' और 'संजीवनी' में नजर आईं. उन्होंने टेलीविजन के अलावा फिल्म 'बोबी जासूस' में भी काम किया है. 

Advertisement

सुरभि चंदना का जन्म 11 सितम्बर 1989 को मुंबई शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम सी. पी चंदना और माता का नाम शशि चंदना हैं. उनके पिता एक बिजनसमैन हैं. परिवार में सुरभि की एक छोटी बहन भी हैं, जिसका नाम प्रनावी चंदना हैं. सुरभि एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं जो कि उनके जन्म के बाद पंजाब से मुंबई शिफ्ट हो गया था. सुरभि हमेशा से ही एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने मॉडलिंग और टेलीविजन विज्ञापनों का सहारा लिया. 

 

Advertisement
Advertisement