scorecardresearch
 

BB14: सलमान की गैर मौजूदगी में एविक्शन का ऐलान, सोनाली फोगाट हुईं बेघर!

शो में भले ही शो के होस्ट नहीं है, पर उनकी गैर मौजूदगी में भी शो एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है. हर वीकेंड की तरह इस बार भी एल‍िमिनेशन को लेकर खबर आई है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस हफ्ते सोनाली फोगाट एव‍िक्ट हो गई हैं.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

बिग बॉस 14 में शन‍िवार को सलमान खान नजर नहीं आए लेक‍िन घरवालों को मीड‍िया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. शो में भले ही शो के होस्ट नहीं है, पर उनकी गैर मौजूदगी में भी शो एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है. हर वीकेंड की तरह इस बार भी एल‍िमिनेशन को लेकर खबर आई है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस हफ्ते सोनाली फोगाट एव‍िक्ट हो गई हैं. 

बिग बॉस खबरी की मानें तो इस हफ्ते सोनाली फोगाट घर से बेघर होने वाली हैं. उन्हें ऑड‍ियंस के सबसे कम वोट मिले हैं. सोनाली के एव‍िक्शन की खबर से निक्की तंबोली के फैंस ने राहत की सांस ली है. वहीं सोनाली के फैंस ने सोनाली के बेघर होने पर निराशा जताई है. मालूम हो कि रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और सोनाली फोगाट पिछले दो हफ्तों से नॉमिनेशन में थे. पिछले हफ्ते कोई एल‍िमिनेशन नहीं हुआ था, वहीं इस बार सोनाली घर से एव‍िक्ट हो गई हैं. 

पिछले दिनों शो में सोनाली को ये कहते हुए भी सुना गया था कि वे अपने घर वापस जाना चाहती हैं. दरअसल, खाने को लेकर सोनाली की निक्की, अर्शी, रुबीना से कहासुनी हो जाती है. इसके बाद सोनाली रोते हुए बिग बॉस से कहती हैं कि उन्हें घर जाना है. वे बिग बॉस के घर में नहीं रहना चाहती हैं. 

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

अब बात करें शो की तो रव‍िवार को शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्म‍ि देसाई आने वाले हैं. दोनों सलमान की जगह घरवालों से सवाल जवाब करेंगे. इस दौरान सिद्धार्थ घरवालों को उनकी गलतियों का आईना भी दिखाएंगे तो वहीं वे उनकी तारीफ भी करते नजर आएंगे.  

 

Advertisement
Advertisement