बिग बॉस 14 में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली थी. हिना और सिद्धार्थ के बीच दोस्ती हो गई थी. दोनों ने साथ में अच्छा वक्त बिताया था. अब सिद्धार्थ के निधन की खबर से हिना खान शॉक्ड में हैं और खुद को संभालने में लगी हैं. सोशल मीडिया पर भी हिना अपनी फीलिंग शेयर कर रही हैं.
इसी बीच एक फैन ने हिना से सवाल किया कि सिद्धार्थ से इतनी अच्छी दोस्ती होने के बाद भी वो उनके घर क्यों नहीं गईं? हिना ने इसका जवाब दिया है.
इसलिए सिद्धार्थ के घर नहीं गईं हिना
एक फैन ने पूछा- हिना प्लीज आप सिड के क्लोज होने के बाद भी नहीं गईं. प्लीज ऐसा क्या था कि आप उसके घर नहीं गईं? इस पर जवाब देते हुए हिना ने लिखा- सर में मुंबई में नहीं हूं. एयरपोर्ट पर ये हार्टब्रेकिंग न्यूज सुनी. अभी भी मुंबई में नहीं हूं.
एक्ट्रेस Mouni Roy का सिजलिंग फोटोशूट, दिखा ग्लैमरस लुक
Sir mai Mumbai mai nahi hoon..
— Hina Khan (@eyehinakhan) September 6, 2021
Airport pe ye heart breaking news sunni.. Abhi bhi Mumbai mai nahi hoon .. 🙏 https://t.co/BWK565kOty
बता दें कि सिद्धार्थ और हिना बिग बॉस 14 में सीनियर्स बनकर गए थे और वहां दो हफ्ते रुके थे. सिद्धार्थ के जाने के बाद हिना ने ट्वीट कर लिखा था- जब हमें जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव होते हैं तो हम जीवन को ज्यादा बेहतर तरह से समझ पाते हैं. लेकिन जिंदगी बहुत ही अप्रत्याशित रूप में सामने आती है. मैं इस मुश्किल समय में सिद्धार्थ के परिवार को सांत्वना देना चाहती हूं. आप सभी के मन की शांति के लिए मैं प्रार्थना करती हूं.'
वहीं सिद्धार्थ की बात करें तो एक्टर 2 सितंबर को ये दुनिया छोड़कर चले गए. उनकी उम्र 40 साल थी. सिद्धार्थ का जाना फैंस को दुखी कर गया है. आज 6 सितंबर को सिद्धार्थ की फैमिली ने प्रेयरमीट रखी है. फैंस भी इसे वर्चुअली ज्वॉइन कर सकते हैं.