scorecardresearch
 

Maddam Sir: अंगूरी भाभी का बदला अंदाज, वर्दी पहनकर बनीं मैडम सर, प्रोमो हुआ रिलीज

शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस आंखों पर काला चश्मा, कैप और ब्राउन लेदर शूज पहने पुलिस की गाड़ी से उतरते हुए नजर आ रही हैं. पुलिस स्टेशन के अंदर जाते हुए की शिल्पा ने बिहाइंड द सीन क्लिप शेयर की है.

Advertisement
X
मैडम सर
मैडम सर

'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे पूरे सात साल बाद टीवी की दुनिया में वापस कदम रखने जा रही हैं. आखिरी बार शिल्पा शिंदे को साल 2015 में 'भाबीजी घर पर है' में अंगूरी भाभी के रोल में देखा गया था. इसके बाद से अब शिल्पा सोनी सब टीवी के शो 'मैडम सर' में नजर आने वाली हैं. शो में शिल्पा फीमेल पुलिस ऑफिसर एसीपी नैना माथुर का रोल अदा करती दिखेंगी. पहली बार ऐसा होगा, जब शिल्पा पुलिस की वर्दी में कोई रोल निभाती नजर आएंगी. इस कॉमेडी शो के लिए एक्ट्रेस बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैन्स को अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं. 

'मैडम सर' बनकर आ रही हैं शिल्पा
शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस आंखों पर काला चश्मा, कैप और ब्राउन लेदर शूज पहने पुलिस की गाड़ी से उतरते हुए नजर आ रही हैं. पुलिस स्टेशन के अंदर जाते हुए की शिल्पा ने यह बिहाइंड द सीन क्लिप शेयर की है. शिल्पा की धमाकेदार एंट्री, कड़क एटीट्यूड, रौबदार चाल, कातिलाना अंदाज से हर कोई इंप्रेस हो रहा है. 

सात साल बाद टीवी की दुनिया में कर रहीं वापसी
शिल्पा शिंदे को एसीपी नैना माथुर के रोल में हर कोई देखने के लिए बेताब है. 19 जनवरी से यह कॉमेडी शो टेलीविजन पर ऑनएयर होने वाला है. शिल्पा और उनके फैन्स, सभी एक्साइटेड हैं. पहली बार इस तरह का रोल निभाने को लेकर शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं हमेशा से ही एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाना चाहती थी. महिला ऑफिसर्स सच में काफी शानदार होती हैं. वह रेस्पेक्ट डिजर्व करती हैं. उम्मीद करती हूं कि मैं इस रोल को सही ढंग से निभा पाऊंगी और इसके साथ इंसाफ कर सकूंगी."

Advertisement

शिल्पा शिंदे ने टीवी डेब्यू साल 1999 में किया था, लेकिन पॉपुलैरिटी इन्हें 'अंगूरी भाभी' बनकर मिली. 'भाबीजी घर पर है' में शिल्पा ने अपनी अदाओं से दर्शकों को ऐसा अपना बनाया कि आजतक लोग इन्हें उसी किरदार से याद करते हैं. इसके अलावा शिल्पी शिंदे 'हातिम', 'मिस इंडिया', 'महर', 'वारिस', 'मायका', 'दो दिल एक जान' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा शिल्पा रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की विनर भी रह चुकी हैं. कुछ समय पहले शिल्पा को डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में देखा गया था. अपनी परफॉर्मेंसेस से शिल्पा ने फैन्स को खूब लुभाया. 

 

Advertisement
Advertisement