scorecardresearch
 

कौन जीतेगा बिग बॉस 14? शहनाज गिल का जवाब कर देगा हैरान

एक्‍ट्रेस और एक्‍स बिग बॉस कंटेंस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इस सीजन के कंटेस्टेंट से नहीं जुड़ पा रही है, उनका कहना है कि "लगता है कि बिग बॉस 14 की ट्रॉफी मंच पर ही रह जाएगी"

Advertisement
X
Shehnaaz Gill
Shehnaaz Gill

बिग बॉस 13 काफी सफल सीजन रहा है, और शो के कंटेस्टेंट जैसे शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और अन्य कंटेस्टेंट शो खत्म होने के बाद भी काफी चर्चा में रहें. बिग बॉस इस समय अपने 14 वें सीजन में है, और कई पूर्व कंटेस्टेंट जैसे काम्या पंजाबी, डायंड्रा सोरेस, विंदू दारा सिंह और अन्य ने बिग बॉस 13 को काफी करीब से देखा है. वही से शहनाज गिल को सब जानने और पसंद करने लगे 

शहनाज गिल बिग बॉस 13 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से हैं, और उन्होंने शो में लोगों का दिल अच्छी तरह से जीत लिया था. खुद शो का हिस्सा बनने के बाद, उन्हें इस बात का सही अंदाजा होना चाहिए कि बिग बॉस 14 में कौन अच्छा कर रहा है, और कौन जीत सकता है. हालांकि, शहनाज ने पाया कि वह उनमें से किसी से भी नहीं जुड़ पा रही है, और उन्हें लगता है कि इस बार ट्रॉफी स्टेज पर रह सकती है. शहनाज ने कहा कि वह ऐसा कोई नाम नहीं ले सकतीं जिसे उन्हें लगता है कि बिग बॉस 14 जीतेगा. 

शहनाज गिल ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता. मैं वास्तव में नहीं जानती कि कौन जीतेगा. इस बार मुझे लगता है कि बिग बॉस 14 की ट्रॉफी मंच पर ही रह जाएगी. मुझे नहीं पता. मैं कंटेस्टेंट के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रही हूं इसलिए, मुझे किसका नाम लेना चाहिए. मैं नहीं जानती. शहनाज गिल अपनी लेटेस्‍ट तसवीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
 

Advertisement

कल होगा रिलीज शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का नया गाना 


शहनाज गिल जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक गाने के वीडियो में दिखाई देंगी. शोना शोना नाम का उनका गाना 25 नवंबर को रिलीज होगा, और यह नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कर ने गाया है.

 

Advertisement
Advertisement