टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. परिवार, दोस्त, फैन्स और शहनाज गिल सभी का दिल टूटा है. कोई इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा को भी यकीन नहीं हो रहा है. बता दें कि शहबाज भी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी मजबूत बॉन्ड रखते थे. 'बिग बॉस 13' में इनकी मुलाकात हुई थी. हाल ही में शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला संग एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है.
शहबाज ने शेयर की फोटो
शहबाज ने लिखा, "आंखों से तू है दूर पर दिल के बहुत करीब है. अब भगवान की तरह सिद्धार्थ भाई तेरी पूजा करूंगा अब यही मेरा नसीब है, शेर, सिद्धार्थ शुक्ला." फोटो में आप सभी देख सकते हैं कि शहबाज और सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' के दौरान सोफे पर बैठे हुए हैं. यह एपिसोड 'वीकेंड का वार' के दौरान का है. यह पहली पोस्ट नहीं जब शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी हो.
6 सितंबर को भी शहबाज ने सिद्धार्थ की एक हैप्पी फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्टर हंसते हुए नजर आ रहे थे. शहबाज ने लिखा था कि कोई भी हंसते हुए दिल को हरा नहीं सकता. और न ही हिला सकता है. सिद्धार्थ शुक्ला, अपना शेर. शहबाज लगातार फोटोज के जरिए सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फैन्स और फॉलोअर्स भी इन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें कि शहबाज पंजाबी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. शहनाज गिल के कारण यह लाइमलाइट में आए थे.
सिद्धार्थ की मौत के बाद बिखरीं शहनाज गिल, ना ठीक से खा रहीं, ना सो रहीं
शहबाज को जैसे ही सिद्धार्थ के निधन के बारे में पता चला था वह एक्टर के घर पहुंचे थे. इसके अलावा वह बहन शहनाज को भी संभालते नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर शहनाज के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह रोती और बेहोश होती नजर आ रही थीं. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हुआ. मां रीटा और दो बहनें सदमे में हैं.