2 जनवरी से शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन को खूब लोकप्रियता मिली थी. शार्क टैंक इंडिया में लोग अपना बिजनेस आईडिया लेकर आते हैं. अगर ये आईडिया वहां बैठे जजेज को पसंद आया, तो वो बिजनेस में इंवेस्ट करते हैं. वरना लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना होता है. इस बार शार्क टैंक इंडिया के मंच पर ऐसी महिला आने वाली हैं, जिनके बिजनेस के बारे में जानकर सभी जजेज हैरान रह गए.
47 साल की महिला ने किया कमाल
शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा शो है, जहां लोग अपने बिजनेस को एक नई उड़ान देने आते हैं. बस शर्त इतनी है कि आपके आईडिया में दम होना चाहिए. शो के अपकमिंग एपिसोड में एक ऐसी महिला आने वाली है, जिन्होंने अपने बिजनेस आईडिया से वहां मौजूद सभी जजेज को इंप्रेस कर डाला. असल में सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है.
प्रोमो में 47 साल की महिला अपना बिजनेस आईडिया लेकर शार्क टैंक इंडिया के जजेज के पास पहुंचती हैं. वो बताती हैं कि उन्होंने घर से 5 हजार रुपये में छोटा सा स्नैक्स का बिजनेस शुरू किया था. जजेज उनसे पूछते हैं कि आपकी टोटल सेल कितने की है. इस पर महिला के बेटे जवाब देते हैं कि 3 करोड़ रुपये. मतलब महिला ने 5 हजार रुपये से बिजनेस शुरू किया था, आज उनका 3 करोड़ रुपये का टर्नओवर है. ये जानने के बाद शो की जज विनीता सिंह हैरान रह जाती हैं.
क्या पक्की होगी डील?
47 साल की महिला का बिजनेस आईडिया जानकर शो के जज उनकी कंपनी पर अपना पैसा लगाने के लिए राजी हो गए. अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल ने महिला को 40 लाख रुपये के निवेश का ऑफर दिया. पर महिला किसी एक नहीं, बल्कि शो के चारों जजेज के साथ बिजनेस करना चाहती हैं. ये जानने के बाद अनुपम मित्तल कहते हैं कि फिर तो ़डील बदलेगी.
अब ये डील पक्की होगी या फिर महिला का सपना अधूरा रह जाएगा. जानने के लिए आपको शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 देखना होगा. वैसे किस-किस को शो में अशनीर ग्रोवर की कमी खल रही है?