एक्टर शरद मल्होत्रा टेलीविजन की फेमस सीरीज नागिन के पांचवें सीजन में नजर आ रहे हैं. शो में वो निगेटिव किरदार में हैं. ऐसा पहली बार है जब शरद निगेटिव रोल में दिख रहे हैं. उन्हें इस अवतार में काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर शरद ने अब अपने इस कैरेक्टर और इसे लेकर अपने डर के बारे में बताया है.
पहला एपिसोड नहीं देखना चाहते थे शरद
स्पॉटबॉय से बातचीत में शरद ने उस रात को याद किया जब शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, शरद ने कहा, “मैं पहला एपिसोड नहीं देखना चाहता था. मैंने सोचा था कि मुझे ट्रोल किया जाएगा. मुझे लगता है कि उस वक्त गणपति की तैयारी चल रही थी. और देर रात जब मैंने आखिरकार इसे देखा और मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही थी, मैं थोड़ा ठीक हो गया. इस तरह का प्यार, प्रशंसा मैंने लंबे समय के बाद देखा है और मैं इसके लिए आभारी हूं.”
इसके अलावा शरद ने कहा- ''मुझे लगता है कि उस वक्त इसे लेकर मैं डरा हुआ था. मैंने हमेशा पॉजिटिव रोल किए हैं. जब मुझे इसके बारे में एकता कपूर से पता चला कि वो चाहती हैं कि मैं निगेटिव लीड करूं, तो मैं थोड़ा डर गया था. मैं उनके विजन को लेकर चिंतित नहीं था, लेकिन डाउट था कि पता नहीं मैं ये कर सकता हूं या नहीं. मैं इसके बारे में बात की और सभी ने मुझे कहा ये ऐसा कुछ है कि जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया और लोगों ने मुझे ऐसे कैरेक्टर में नहीं देखा.''