scorecardresearch
 

शक्ति की कास्ट के साथ रुबीना-काम्या का डांस, अनिल कपूर के गाने पर किया एंजॉय

वीडियो में काम्या पंजाबी, उनके पति शलभ दांग, पराग त्यागी सहित और भी स्टार्स नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शूट पैकअप होने के बाद का है. वीडियो में सभी लोग मस्ती से झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रुबीना बोल रही हैं जब जल्दी पैकअप हो जाए.

Advertisement
X
काम्या और रुबीना
काम्या और रुबीना

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में नजर आ रही हैं. इस शो में वो किन्नर के रोल में हैं. शो के लिए एक्ट्रेस को काफी पसंद किया गया. अब रुबीना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शो की कास्ट अनिल कपूर के 'यार बिना चैन कहा रे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

शक्ति के स्टार्स की साथ में मस्ती
वीडियो में काम्या पंजाबी, उनके पति शलभ दांग, पराग त्यागी सहित और भी स्टार्स नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शूट पैकअप होने के बाद का है. वीडियो में सभी लोग मस्ती से झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रुबीना बोल रही हैं जब जल्दी पैकअप हो जाए. रुबीना पूछती है किस बात की पार्टी है तो काम्या बोलती हैं क्योंकि हम जिंदा है. इसके बाद काम्या रुबीना  से फोन लेती हैं और बोलती हैं कि तुम भी तो वीडियो में आओ, डांस करो.

इंडियन आइडल की TRP गिरी, अनुपमां का जलवा बरकरार


शो शक्ति की बात करें तो कुछ पहले ही इसने 5 साल पूरे किए हैं. शो को शुरू से ही काफी पसंद किया जा रहा है. शुरू में शो की कहानी में रुबीना दिलैक और विवियन डिसेना लीड रोल में थे. फिर उन्होंने शो छोड़ दिया. इसके बाद कहानी उनके बच्चों पर शिफ्ट हो गई. अब बिग बॉस 14 जीतने के बाद रुबीना ने शो में फिर से एंट्री ली है. हालांकि, विवियन शो मे वापस नहीं आए. उनकी जगह शो में सिजेन खान ने ली है.

Advertisement


करीना के सीता, रिया के द्रौपदी बनने की चर्चा, कभी जूही-गोविंदा को ऑफर हुए थे अर्जुन-द्रौपदी के रोल

शो के 5 साल पूरे होने की खुशी में रुबीना ने लिखा था- कड़ी मेहनत के 5 साल (1 साल दो महीने हटा दो). जुनून और जोखिम लेने की क्षमता को आपके प्यार ने रिवॉर्ड दिया. शक्ति हमेशा मेरे दिल करीब रहा है और रहेगा. बधाई हो पूरी टीम. रश्मि शर्मा टेलीफिल्म का ये शो 30 मई 2016 को शुरू हुआ था. 
 

 

Advertisement
Advertisement