scorecardresearch
 

शक्ति...से सिजेन खान की वापसी, 12 सालों बाद कैमरा फेस करने पर एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

सिजेन ने कहा- थोड़ी सी चिंता थी, लेकिन कैमरे का सामना करने की एक्सटाइटमेंट ने मुझे इससे उबरने में मदद की. इसमें सैटल होने में मुझे एक दिन लग गया. दूसरे दिन, मुझे लगा कि मैं कभी दूर नहीं था.

Advertisement
X
सिजेन खान
सिजेन खान

एक्टर सिजेन खान को शो कसौटी जिंदगी की से काफी फेम मिला था. शो में वो अनुराग बासु के नाम के किरदार में थे. कसौटी जिंदगी की 2001 में ऑन एयर हुआ था और 2008 तक चला. इसके बाद सिजेन फिर किसी शो मे नजर नहीं आए. अब 12 सालों के बाद सिजेन फिर कैमरे को फेस कर रहे हैं. वो शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की में नजर आ रहे हैं. शो में वो एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के अपोजिट रोल में हैं. अब एक्टर सिजेन ने इतने टाइम बाद कैमरा फेस करने पर बात की है. 

क्या बोले सिजेन खान?

ETimes से बात करते हुए सिजेन ने कहा- 'थोड़ी सी चिंता थी, लेकिन कैमरे का सामना करने की एक्सटाइटमेंट ने मुझे इससे उबरने में मदद की. इसमें सैटल होने में मुझे एक दिन लग गया. दूसरे दिन, मुझे लगा कि मैं कभी दूर नहीं था. साथ ही, मैं सबकुछ निर्देशक के ऊपर छोड़ देता हूं. मैं बस उनके निर्देशों का पालन करता हूं. मीडियम बहुत एडवांस हो गया है और ये एक सीखने का अनुभव रहा है.'

 
शो शक्ति... में वो हरमन का रोल प्ले कर रहे हैं. पहले ये रोल विवियन डिसेना निभा रहे थे. विवियन संग तुलना पर उन्होंने कहा- 'मैं केवल अपने कैरेक्टर पर कड़ी मेहनत करूंगा और कुछ अलग लेकर आऊंगा. उम्मीद है कि लोगों को पसंद आए. मैंने शो के पुराने एपिसोड्स नहीं देखे हैं. बिल्कुल क्लीन स्लैट लेकर मैंने ज्वॉइन किया है. मैं जानता हूं कि विवियन ने शानदार परफॉर्मेंस दी होगी, जैसा कि वो एक अच्छे एक्टर हैं. लेकिन शो के लिए मैं कुछ अलग लेकर आ रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि लोगों को ये पसंद आए.'

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement