scorecardresearch
 

अली गोनी के घर में इफ्तार तैयार करती दिखीं गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन, वीडियो वायरल

रमजान के पाक महीने में जैस्मिन भसीन इफ्तार तैयार करने में अली गोनी की मदद करती दिखाई पड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जैस्मिन और अली किचन में दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन और अली गोनी
जैस्मिन भसीन और अली गोनी

बिग बॉस फेम टीवी स्टार जैस्मिन भसीन और अली गोनी शो के बाहर आने के बाद से एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. अली और जैस्मिन ने बिग बॉस हाउस में एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार किया था और अब घर से बाहर आने के बाद दोनों की कमाल की कैमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैन्स को देखने मिल रही है. बीते दिनों वह अली के बर्थडे पर उनके परिवार के साथ दिखाई दीं और अब उनके परिवार के साथ इफ्तार तैयार करती दिख रही हैं.

रमजान के पाक महीने में जैस्मिन भसीन इफ्तार तैयार करने में अली गोनी की मदद करती दिखाई पड़ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जैस्मिन और अली किचन में दिखाई पड़ रहे हैं. अली मिक्सी में कुछ तैयार कर रहे हैं और तभी उनका ध्यान कैमरा की तरफ जाता है. कैमरा को देखने के बाद अली फनी अंदाज में किचन में मौजूद सभी लोगों को निर्देश देना शुरू कर देते हैं जिसे देखकर जैस्मिन अपनी हंसी नहीं रोक पाती.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ilham Goni Tak (@ilhamgoni)

जैस्मिन अली के घर में सभी लोगों के साथ काफी घुली-मिली नजर आ रही हैं और वह उनके घर में किचन पर कुछ बनाती दिखाई पड़ रही हैं. वीडियो देखकर साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जैस्मिन अली के परिवार से कितनी घुल मिल चुकी हैं. फैन्स दोनों के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि दोनों सेलेब्रिटी फिलहाल इस सवाल से किनारा करते ही नजर आए हैं.

Advertisement

जब फैन ने अली को भेजा शादी का प्रपोजल
हाल ही में अली ने फैंस के साथ आस्क मी एन‍िथ‍िंग सेशन रखा जिसमें एक फैन ने अली के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया. अली ने भी फैन को निराश ना करते हुए मजेदार जवाब दिया. अली ने जवाब में गर्लफ्रेंड और अपनी बेस्ट फ्रेंड जैस्मिन भसीन की फोटो शेयर कर कहा- इससे परमिशन लेनी पड़ेगी, लोगे?

 

Advertisement
Advertisement