पटियाला बेब्स फेम अभिनेता सौरभ राज जैन, जो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाले हैं, हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ श्वेता तिवारी दिखाई दे रही हैं. दोनों केप टाउन में काफी एन्जॉय कर रहे हैं. अपनी पोस्ट शेयर करते हुए सौरभ ने श्वेता को लेकर फैन मोमेंट साझा किया है.
सौरभ राज जैन ने शेयर किया फैन मोमेंट
अभिनेता ने हाल ही में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बहुत बड़ा फैन होने के बारे में खुलासा किया. आपको बता दें अब उन्हें एक्ट्रेस के साथ अपने आगामी शो की शूटिंग के दौरान मिलने का मौका मिला है. सौरभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्वेता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फैन मोमेंट को बताया है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. साथ में वे फैंस का काफी प्यार बटोर रहे हैं.
सौरभ ने श्वेता के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उस वक्त के बारे में लिखा जब वह उनके शो 'कसौटी जिंदगी की' का बेसब्री से इंतजार करते थे. इसके अलावा, महाभारत अभिनेता ने यह भी बताया कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए उनके लिए काफी सम्मान की बात है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे याद है जब मैं 12वीं में था रात के जब साढ़े आठ बजते थे तो हम अपनी वार्डन की खिड़की की ओर भागते थे. वो भी श्वेता जी को देखने के लिए. 'कसौटी जिंदगी की' को हम सब बेहद पसंद करते थे और यकीन मानिए जब मैं पहली बार उनसे मिला था मेरे लिए वो फैन मोमेंट था. मैंने उन्हें उन दिनों के बारे में बताया और वह यह सुनकर बेहद खुश हुईं. मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैंने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया, उस इंसान के साथ काम किया जिन्हें मैं बचपन से पसंद करता हूं."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
श्वेता तिवारी ने शेयर किया वीडियो
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बात करें तो वह बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. श्वेता तिवारी फिलहाल खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में दिखाई दे रही हैं और वह केपटाउन से काफी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह केप टाउन की सड़कों पर घूमती हुई नजर आईं. दिलचस्प बात यह है की उनका यह वीडियो बिग बॉस फेम अभिनव शुक्ला द्वारा शूट की गई है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अभिनव को टैलेंटेड भी बताया.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
सौरभ और श्वेता फिलहाल खतरों के खिलाड़ी 11 के आगामी सीजन की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा कि यह शो जुलाई के महीने में टेलीकास्ट होगा.