scorecardresearch
 

काम पर वापस लौटना चाहती हैं एक्ट्रेस शगुफ्ता अली, ऐसे किया रिएक्ट

शगुफ्ता ने कहा- 'मैं एक बार फिर से काम करने के लिए ओपन हूं. मेरी जिंदगी को बनाए रखने के लिए मेरा सेट पर लौटना महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा कि वो कुछ इंटरेस्टिंग काम की तलाश में हैं. कुछ लोगों ने उन्हें रोल्स के साथ अप्रोच भी किया है.

Advertisement
X
शगुफ्ता अली
शगुफ्ता अली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शगुफ्ता अली करना चाहती हैं काम
  • फाइनेंशियल क्राइसिस को लेकर की थी बात
  • चर्चा में रहीं शगुफ्ता अली

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने बीते दिनों अपने फाइनेंशियल क्राइसिस को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि वो पिछले कुछ सालों से फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रही हैं और गुजारा करने के लिए उन्होंने अपनी कार और ज्वैलरी तक बेच दी. साथ ही उनके पास काम भी नहीं है और वो डायबिटीज से पीड़ित हैं. जब ये खबर हर जगह फैली तो नीना गुप्ता, रोहित शेट्टी, जॉनी लीवर और डांस दीवाने के मेकर्स ने उन्हें फाइनेंशियल हेल्प भी की.
 
अब ETimes को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो काम करना चाहती हैं. शगुफ्ता ने कहा- 'मैं एक बार फिर से काम करने के लिए ओपन हूं. मेरी जिंदगी को बनाए रखने के लिए मेरा सेट पर लौटना महत्वपूर्ण है.' उन्होंने कहा कि वो कुछ इंटरेस्टिंग काम की तलाश में हैं. कुछ लोगों ने उन्हें रोल्स के साथ अप्रोच भी किया है.
  
शगुफ्ता ने कहा- 'मेरे पास जो कुछ भी आया है वो बाहर से है, शायद वो मेरी वित्तीय स्थिति के बारे में नहीं जानते थे. कुछ ऐसे भी हैं जो इसे अनदेखा करते हैं लेकिन फिर भी, मैं काम पर लौटना चाहती हूं और भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ही लौटूंगी.'


सैफ-अमृता के तलाक पर कैसा था बेटी सारा का रिएक्शन, कहा- 'आसान है क्योंकि...'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निया शर्मा ने किया बैकलेस टॉप में जबरदस्त डांस, फैन्स वीडियो देख हुए हैरान

 
डांस दीवाने के मेकर्स ने दिए 5 लाख
शगुफ्ता ने रियलिटी शो डांस दीवाने में शिरकत की थी. उन्हें 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली थी. वो एपिसोड काफी इमोशनल कर देने वाला था. शगुफ्ता ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. शगुफ्ता ने कहा था- "कैमरे के सामने वापस आना एक ओर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, और फिर मैंने सोचा कि शायद मैं और अधिक लोगों तक पहुंच सकूंगी. जब मुझे चेक दिया गया तो यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला था. मेरे पास उस समय रिएक्ट करने के लिए शब्द नहीं थे.'' 

बता दें कि शगुफ्ता अली ससुराल सिमर का, साथ निभाना साथिया जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement