scorecardresearch
 

सलमान खान ने शेयर की शर्टलेस फोटो, फ्लॉन्ट किए एब्स, Ex संगीता बिजलानी ने किया ये कमेंट

सलमान के कैप्शन से नजर आता है कि वो अपनी कैप को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. लेकिन फैंस तो एक्टर के एब्स और शर्टलेस लुक पर फिदा हो गए. उनकी नजर तो सलमान खान की फिटनेस पर जाकर रुक गई है. सलमान खान की इस फोटो पर फैंस ही नहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने भी कमेंट किया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने शेयर की शर्टलेस फोटो
  • फ्लॉन्ट किए एब्स
  • संगीता बिजलानी ने किया कमेंट

सुपरस्टार सलमान खान को फिटनेस आइडल माना जाता है. सलमान ही थे जिन्होंने एब्स और शर्टलेस होने का ट्रेंड शुरू किया था. सुपरस्टार सलमान खान जब भी स्क्रीन पर या रियल लाइफ में शर्टलेस होते हैं, सुर्खियों में आ जाते हैं. सलमान खान ने एक बार फिर शर्टलेस होकर फैंस को ट्रीट दी है.

सलमान ने शेयर की शर्टलेस फोटो

दबंग खान ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के बैकग्राउंड में जिम नजर आ रहा है. सलमान ने बीइंग ह्यूमन की कैप पहनी है. कैप की वजह से सलमान खान का चेहरा ढका हुआ है. सलमान शर्टलेस हैं और उनके एब्स नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ये बीइंग ह्यूमन टोपी अच्छी है ना.

Urfi Javed के रिवीलिंग स्कर्ट में ऐसी जगह लगा कट, यूजर्स बोले- टेप चिपका कर चलो
 

सलमान के कैप्शन से नजर आता है कि वो अपनी कैप को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. लेकिन फैंस तो एक्टर के एब्स और शर्टलेस लुक पर फिदा हो गए. उनकी नजर तो सलमान खान की फिटनेस पर जाकर रुक गई है. सलमान खान की इस फोटो पर फैंस ही नहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने भी कमेंट किया है. संगीता बिजलानी ने कैप्शन में फायर इमोजी बनाया है.

Advertisement

Nikki Tamboli की चमकी किस्मत, बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू!
 

एक्टर के एक फैन ने लिखा- खान ये क्या मजाक है. जब आप शर्टलेस हो तो टोपी पर ध्यान किस बेवकूफ का जाएगा? दूसरे एक फैन ने लिखा- ईस्ट और वेस्ट भाई की बॉडी बेस्ट और भाई की टोपी भी बेस्ट. फैंस के कमेंट्स तो ठीक है मगर संगीता बिजलानी के कमेंट्स ने लोगों का ध्यान खींचा. उनके रिलेशनशिप्स की बात करें तो, 90s में उनका रिलेशन काफी चर्चा में रहा था. संगीता ने सलमान से ब्रेकअप के बाद क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन से शादी की. 2010 में उनका तलाक हुआ. ब्रेकअप के बाद भी सलमान और संगीता अच्छे दोस्त बने हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement