scorecardresearch
 

फिल्म के बाद एनिमेटेड अवतार में नजर आएंगे चुलबुल पांडे, आज से शुरू होगी दबंग सीरीज

जी हां, चुलबुल पांडे अब कार्टून अवतार में आपको अपने टीवी देखने मिलेंगे. कुछ समय पहले दबंग एनिमेटेड सीरीज के आने के बारे में बात हो रही थी और अब सलमान खान ने खुद इस खबर का ऐलान कर दिया है. सलमान ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर. वही एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नया अवतार में.’ 

Advertisement
X
दबंग - द एनिमेटेड सीरीज में चुलबुल पांडे
दबंग - द एनिमेटेड सीरीज में चुलबुल पांडे

सलमान खान की फिल्म दबंग को दर्शकों से खूब प्यार दिया था. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक दबंग में ड्रामा, एक्शन और मजेदार गानों का मेल देखने को मिला था. इसके अलावा एंटी-हीरो के रूप में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे ने भी जनता का दिल जीत लिया था. अब सलमान खान की इस फिल्म को बच्चों के एंटरटेन के लिए एनिमेटेड सीरीज में बदल दिया गया है. 

जी हां, चुलबुल पांडे अब कार्टून अवतार में आपको अपने टीवी पर देखने को मिलेंगे. कुछ समय पहले दबंग एनिमेटेड सीरीज के आने के बारे में बात हो रही थी और अब सलमान खान ने खुद इस खबर का ऐलान कर दिया है. सलमान ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर. वही एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नया अवतार में.’ 

बता दें कि एनिमेटेड स्टूडियो कॉस्मॉस-माया को फिल्म की एनिमेटेड सीरीज को प्रोड्यूस करने के सारे राइट्स दिए गए हैं. इसमें चुलबुल पांडे के अलावा सोनाक्षी सिन्हा का किरदार रज्जो और सोनू सूद का किरदार छेदी सिंह भी एनिमेटेड वर्जन्स में देखने को मिलेगा. दबंग फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने इस बारे में बात करते हुए एक मीडिया एजेंसी से कहा, ‘दबंग की खास बात ये है कि ये एक पूरी फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसलिए इस फिल्म का एनिमेटेड वर्जन रिलीज करने का फैसला लिया गया है.’

Advertisement

कार्टून नेटवर्क पर आएगी सीरीज 

दबंग एनिमेटेड सीरीज को 30 मई को सुबह 10 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम कर दिया गया है. इसके अलावा दबंग- द एनिमेटेड सीरीज 31 मई से हर रोज 12 बजे, कार्टून नेटवर्क पर चैनल पर आया करेगी. इस एनिमेटेड सीरीज के प्रोमो भी रिलीज किए गए हैं, जिसमें चुलबुल पांडे बच्चों के साथ खेलते हुए, नाचते गाते और विलेन की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. 

सलमान खान के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म राधे ईद 2021 के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ संग अन्य ने काम किया है. फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिले हैं. इसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था. 

 

Advertisement
Advertisement