सलमान खान की फिल्म दबंग को दर्शकों से खूब प्यार दिया था. बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइजी में से एक दबंग में ड्रामा, एक्शन और मजेदार गानों का मेल देखने को मिला था. इसके अलावा एंटी-हीरो के रूप में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे ने भी जनता का दिल जीत लिया था. अब सलमान खान की इस फिल्म को बच्चों के एंटरटेन के लिए एनिमेटेड सीरीज में बदल दिया गया है.
जी हां, चुलबुल पांडे अब कार्टून अवतार में आपको अपने टीवी पर देखने को मिलेंगे. कुछ समय पहले दबंग एनिमेटेड सीरीज के आने के बारे में बात हो रही थी और अब सलमान खान ने खुद इस खबर का ऐलान कर दिया है. सलमान ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर. वही एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नया अवतार में.’
Bachchon se yaad aaya, swagat nahi karoge humara? Chulbul Pandey land ho rahe hai @DisneyplusHSVIP pe. Wahi action, wahi masti, lekin ek naye avatar mein! #SwagatTohKaro #CosmosMaya. https://t.co/jahmou7lB6
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2021
बता दें कि एनिमेटेड स्टूडियो कॉस्मॉस-माया को फिल्म की एनिमेटेड सीरीज को प्रोड्यूस करने के सारे राइट्स दिए गए हैं. इसमें चुलबुल पांडे के अलावा सोनाक्षी सिन्हा का किरदार रज्जो और सोनू सूद का किरदार छेदी सिंह भी एनिमेटेड वर्जन्स में देखने को मिलेगा. दबंग फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर अरबाज खान ने इस बारे में बात करते हुए एक मीडिया एजेंसी से कहा, ‘दबंग की खास बात ये है कि ये एक पूरी फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसलिए इस फिल्म का एनिमेटेड वर्जन रिलीज करने का फैसला लिया गया है.’
कार्टून नेटवर्क पर आएगी सीरीज
दबंग एनिमेटेड सीरीज को 30 मई को सुबह 10 बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम कर दिया गया है. इसके अलावा दबंग- द एनिमेटेड सीरीज 31 मई से हर रोज 12 बजे, कार्टून नेटवर्क पर चैनल पर आया करेगी. इस एनिमेटेड सीरीज के प्रोमो भी रिलीज किए गए हैं, जिसमें चुलबुल पांडे बच्चों के साथ खेलते हुए, नाचते गाते और विलेन की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है.
Bhaiyaji smile! Aa gaye hain ‘Chulbul Pandey’ apne animated avatar mein in ‘Dabangg-The Animated Series’ 31st May se, har roz 12 baje, Cartoon Network par! #ThankYouForBeingDabangg #BeDabanggWithCartoonNetwork #CosmosMaya.https://t.co/vhC4lzuKAz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2021
सलमान खान के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म राधे ईद 2021 के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ संग अन्य ने काम किया है. फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिले हैं. इसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था.