scorecardresearch
 

बिग बॉस हाउस में होगा धमाल, अक्षय के गाने पर किलि पॉल-अब्दू करेंगे धमाकेदार डांस

बिग बॉस 16 फैंस खुश हो जाइये. अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. हां... हां... सही सुना है आपने. बिग बॉस हाउस में सोशल मीडिया सेंसेशन किलि पॉल एंट्री लेने वाले हैं. यही नहीं, लेटेस्ट एपिसोड में आपको अब्दू और किलि पॉल का डांस भी देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
अब्दू रोजिक, किलि पॉल
अब्दू रोजिक, किलि पॉल

बिग बॉस 16 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. शो के कुछ कंटेस्टेंट्स दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. वहीं कुछ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बाकी कंटेस्टेंट्स का पता नहीं. पर हां अब्दू रोजिक ने जरूर सबका दिल जीत लिया है. अब्जू की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा नहीं दिख रहा है. वहीं अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अक्षय कुमार के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. रुकिये. असली सरप्राइज अभी बाकी है. अपकमिंग एपिसोड में अब्दू के साथ किलि पॉल भी डांस करते नजर आयेंगे.

BB हाउस में किलि पॉल 
बिग बॉस 16 फैंस खुश हो जाइये. अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. हां... हां... सही सुना है आपने. बिग बॉस हाउस में सोशल मीडिया सेंसेशन किलि पॉल दस्तक देने वाले हैं. शो के प्रोमो में किलि पॉल को घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. बिग बॉस घरवालों से  किलि पॉल का परिचय कराते हैं. 

वैसे तो किलि पॉल को बिग बॉस हाउस में देख कर हर कोई खुश था. पर सबसे एक्साइटेड अब्दू रोजिक नजर आये. किलि को देखकर अब्दू खुशी से उनके पास दौड़े चले आते हैं. किलि को घर में देखकर अब्दू कहते हैं बिग बॉस हाउस में स्वागत है ब्रो. स्वागत नहीं करोगे हमारा. अब्दू कहते हैं कि छोटा भाई जान आया... छोटा भाई जान आया...  इसके बाद दोनों अक्षय कुमार के गाने तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त पर डांस भी करते हैं. अब्दू और किलि पॉल को डांस करता देख कर सभी कंटेस्टेंट्स जमकर डांस करने लगते हैं. 

Advertisement

वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं किलि
तनजानिया के रहने वाले किलि पॉल अपनी बेहतरीन लिप सिंक के लिये जाने जाते हैं. अपने डांस वीडियोज की वजह से उन्होंने कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. एक्टर्स से लेकर प्रधानमंत्री तक किलि पॉल के टैलेंट का जिक्र कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि किलि पॉल बिग बॉस हाउस के नये सदस्य हैं. पर इस बात में कितनी सच्चाई है वो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा. 

अगर सच में किलि पॉल बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते हैं, तो अब्दू के बाद वो इस सीजन के दूसरे इंटरनेशनल कंटेस्टेंट होंगे.

 

Advertisement
Advertisement