सोशल मीडिया का प्रभाव इस समय इतना तगड़ा है कि क्या चीज कब रातोंरात पॉपुलर हो जाए कह पाना मुश्किल है. ऐसा ही देखने को मिला जब हाल ही में साथ निभाना साथिया के एक सीन का एडिटेड वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो ने ना सिर्फ सभी को एंटरटेन किया बल्कि शो के प्रोड्यूसर को ये तक सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि क्यों ना शो का दूसरा सीजन लाया जाए. अब सीरियल के फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि शो का दूसरा पार्ट आ रहा है और इसे लेकर इस समय काफी हाइप देखने को मिल रही है. शो की कास्टिंग पर काम चल रहा है. ऐसी खबरें थीं कि शो में रुचा हसब्निस भी नजर आएंगी. मगर हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस बात से नकार दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दूसरे पार्ट में गोपी बहू के रोल में फिर से देवोलीना भट्टाचार्जी और कोकिला के रोल में रूपल मेहता नजर आएंगी. इसके अलावा ऐसी खबरें भी चल रही थीं कि सीरियल में राशी के रोल के लिए रुचा हसब्निस नजर आएंगी मगर इंडिया टुडे से खास बातचीत के दौरान रुचा ने बताया कि वे शो का हिस्सा नहीं बनेंगी. उन्होंने कहा- मैं साथ निभाना साथिया 2 का हिस्सा नहीं होंगी. डेली सोप में काम करना मेरे लिए आसान कभी नहीं होगा. क्योंकि अब मेरी एक छोटी बच्ची है और मैं उसी को अपना सारा समय देना चाहती हूं. इसलिए मेरे लिए सीरियल में काम करना मुमकिन नहीं हो पाएगा.
7 सालों तक चला था शो
बता दें कि साथ निभाना साथिया साल 2010 में शुरू हुआ था. शो 7 सालों तक चला और एक समय में टॉप पर भी था. शो साल 2017 जुलाई को ऑफ एयर हुआ. शो में कुल 2184 एपिसोड्स थे. इस शो से ही देवोलीना को खासी लोकप्रियता मिली. वे गोपी बहू के रोल में नजर आईं. अब एक बार फिर से वे इस शो का हिस्सा बनी हैं.