बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार घर के नए कैप्टन का ऐलान किया जाएगा. अब तक शो में कई टास्क हुए जिसमें अलग-अलग कंटेस्टेंट्स विनर बने और कैप्टेंसी संभाली. लेकिन इस बार रुबीना दिलैक घर की कैप्टेंसी संभालती देखी जा सकती हैं. बिग बॉस खबरी के मुताबिक इस वीकेंड का वार में बिग बॉस के घर के नए कैप्टन का ऐलान खुद शो के होस्ट सलमान खान करेंगे.
इस हफ्ते दो-तीन टास्क हुए जिसमें जीतने वाले कंटेस्टेंट को कैप्टन का टैग मिला. डक सूट वाले क्वैक क्वैक टास्क में राखी सावंत ने गेम जीता. वहीं एक और टास्क में अली गोनी विजेता रहे. हालांकि इनमें से किसी में भी रुबीना का नाम नहीं है, पर कैप्टन के तौर पर उनका नाम लेना सरप्राइजिंग है. फिलहाल, रुबीना के कैप्टन बनने की यह खबर कितनी सच है, यह वीकेंड का वार में पता चल जाएगा.
मालूम हो रुबीना के कैप्टन बनने को लेकर घर में पहले भी चर्चा हो चुकी है. राहुल वैद्य, मनु पंजाबी, एजाज खान आदि ने यह बात छेड़ी थी कि रुबीना कैप्टन नहीं बनना चाहती हैं. वे टास्क खेले चाहे नहीं खेले, काम करे या नहीं करे, पर कैप्टेंसी की दावेदारी कभी नहीं करती हैं. वे अपने आपको एक अच्छा लीडर बताती हैं पर कैप्टन नहीं बताती. इसके पीछे क्या कारण है. इस बात को लेकर कुछ घरवालों में यह गुफ्तगू भी होती है कि रुबीना उस सिचुएशन पर अभी नहीं आना चाहती जहां उन्हें किसी से रिक्वेस्ट कर काम करवाना पड़े.
कश्मीरा हुईं एविक्ट?
वैसे अगर इस वीकेंड का वार में रुबीना कैप्टन घोषित की जाती हैं तो घर चलाने का रुबीना का यह पहला मौका होगा. बता दें इस वीकेंड का वार में घर से कोई एक सदस्य बेघर होने वाला है. नॉमिनेशन में कश्मीरा शाह, अर्शी खान, अभिनव शुक्ला, एजाज खान और मनु पुंजाबी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कश्मीरा शाह घर से एविक्ट होने वाली हैं.