scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद भी Rashmi Desai से नाराजगी नहीं हुई खत्म, अरहान खान ने किया 'Aisi Ladki' कमेंट

अरहान के रश्मि पर किए गए इस कमेंट से पता चलता है कि वो अभी भी उनसे कितने खफा हैं. सीजन 15 में जबसे रश्मि देसाई आई हैं वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान अरहान का जिक्र जरूर छेड़ते हैं. सलमान ने बीते वीकेंड का वार में रश्मि से उनके घर की चाबियों के बारे में पूछा था.

Advertisement
X
रश्मि देसाई-अरहान खान
रश्मि देसाई-अरहान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कभी रिलेशन में थे अरहान-रश्मि
  • अरहान ने किया रश्मि पर कमेंट

बिग बॉस 13 में एक्स कपल रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच भयंकर ड्रामेबाजी देखने को मिली थी. शो में दोनों ने अपना रिश्ता कबूला. फिर शो में ही उनका ब्रेकअप हुआ. अरहान खान के बारे में सलमान खान ने ऐसी पोल खोली कि रश्मि संग उनका रिश्ता टूट गया. शो से निकलने के बाद दोनों के रिश्ते खराब हैं. रश्मि जहां अब अरहान पर बोलने से बचती हैं वहीं अरहान रश्मि पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. 

अरहान का रश्मि देसाई पर कमेंट, लिखी ये बात

रश्मि देसाई सीजन 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई हैं. शो में रश्मि की जर्नी पर आए दिन उनके एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक बार फिर अरहान ने रश्मि पर निशाना साधते हुए लिखा- क्या आप लोगों को लगता है कि रश्मि बदल गई है? नहीं डियर, वो वही अटेंशन, सिंपेथी गेनर है.  #AisiLadki के बारे में तुम जानते हैं अगर तुम जानते हो तो. #BiggBoss15. अरहान खान का ये कमेंट वायरल हो रहा है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal: राजस्थान में सात फेरे लेकर प्राइवेट हेलिकॉप्टर से निकले विक्की-कटरीना, कहां जा रहे?
 

अरहान के रश्मि पर किए गए इस कमेंट से पता चलता है कि वो अभी भी उनसे कितने खफा हैं. सीजन 15 में जबसे रश्मि देसाई आई हैं वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान अरहान का जिक्र जरूर छेड़ते हैं. सलमान ने बीते वीकेंड का वार में रश्मि से उनके घर की चाबियों के बारे में पूछा था. इसके बाद सलमान ने बताया कि उन्हें पता चला है कि अरहान अच्छा लड़का है. तब रश्मि ने कहा था वो जैसा भी हो वे अब उस जोन में नहीं जाना चाहतीं. वे अच्छे हैं तो ये उनके लिए अच्छा है.

Advertisement

'कटरीना-विक्की की शादी की तरह सिक्योर रखें पासवर्ड', दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल
 

किसे पता था रश्मि और अरहान के रिश्ते का ये हश्र होगा. दोनों कभी प्यार की कसमें खाते थे. लेकिन अरहान के अपनी शादी और बच्चे को छिपाने के झूठ ने उनके रिश्ते में दरार डाली. सीजन 13 में अरहान ने रश्मि के बारे में कई गलत बातें भी की थीं. जिसके लिए वे ट्रोल हुए थे.

Advertisement
Advertisement