scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने की रिलेशनशिप पर बात, बोले- हम एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं

पारस और माहिरा दोनों ही मुंबई में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. दोनों का कहना है कि ये एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, फिर चाहे कुछ भी हो जाए. पारस ने कहा कि माहिरा मेरा बहुत ख्याल रखती है. मैं सुबह में थोड़ा ज्यादा देर से उठता हूं. तब तक माहिरा, मेरे घर के अंदर होती हैं और मेरे ऊपर चिल्ला रही होती हैं कि उठ जा बहुत देर हो गई है. हमें एक-दूसरे के लिए खाना बनाना पसंद है और घर पर समय बिताना भी.

Advertisement
X
पारस-माहिरा
पारस-माहिरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पारस-माहिरा ने बताई दोस्ती की बातें
  • एक ही बिल्डिंग में रहते हैं दोनों
  • रिलेशनशिप पर की खुलकर बात

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा दोनों ही अच्छे दोस्त बने. सीजन खत्म होने के बाद जब घर से बाहर आए तो दोनों की दोस्ती कायम रही. आज भी दोनों साथ हैं. कई बार इनके रिलेशनशिप में होने की भी चर्चा हुई, लेकिन दोनों ने ही एक-दूसरे को केवल अच्छा दोस्त बताया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलकर बात की. 

पारस-माहिरा ने कही यह बात
पारस और माहिरा दोनों ही मुंबई में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. दोनों का कहना है कि ये एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, फिर चाहे कुछ भी हो जाए. पारस ने कहा कि माहिरा मेरा बहुत ख्याल रखती है. मैं सुबह में थोड़ा ज्यादा देर से उठता हूं. तब तक माहिरा, मेरे घर के अंदर होती हैं और मेरे ऊपर चिल्ला रही होती हैं कि उठ जा बहुत देर हो गई है. हमें एक-दूसरे के लिए खाना बनाना पसंद है और घर पर समय बिताना भी. 

वहीं, माहिरा ने कहा कि पारस ने मेरी लिए दोस्ती की अलग परिभाषा बनाई है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे पारस जैसा दोस्त मिला. मेरे लिए वह एक परिवार की तरह है. कोई फर्क नहीं पड़ता फिर चाहे हम घर पर कितनी भी लड़ाई कर लें, बाहर हम एक टीम हैं.

Advertisement

माहिरा संग बॉन्डिंग पर बोले पारस छाबड़ा- मैं उससे शादी करना चाहता हूं

पारस और माहिरा दोनों का कहना है कि अभी हम दोनों दोस्त हैं, लेकिन भवि‍ष्य में अगर हम रिलेशनशिप में भी आते हैं तो कोई समस्या नहीं. दोनों ने कहा कि अभी हम खुद पर ध्यान दे रहे हैं. अभी बहुत कुछ अचीव करना है. हां, किसी दिन हम दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह या प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की तरह बन जाएं. क्यों किसी रिश्ते को टैग देना है. हम ऐसे ही अच्छे हैं. हम नहीं जानते कि आगे भविष्य में क्या होगा या क्या होने वाला है, हम दोनों अभी साथ में खुश हैं.

 

Advertisement
Advertisement