वेब सीरीज मिर्जापुर 2 के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. लोगों के इस एक्साइटमेंट को थोड़ा कम करते हुए शो के एक्टर पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैय्या ने सीरीज का पहला डार्क पोस्टर शेयर किया है. मिर्जापुर 2 के इस पोस्टर को देख सीरीज के और भी मजेदार होने की उम्मीद की जा रही है.
पोस्टर में ओपन जीप फुटपाथ पर देखी जा सकती है. नंबर प्लेट पर 'किंग ऑफ मिर्जापुर' लिखा हुआ है. वहीं बगल में एक बॉडी है जिसके हाथ में देसी कट्टा नजर आ रहा है. सड़क पर फैले खून और सूरज की ढलती रोशनी के बीच मिर्जापुर 2 का यह पोस्टर आने वाले सीजन के बारे में काफी कुछ कह रहा है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार शो और भी इंटरेस्टिंग होने वाला है. ;
पंकज ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा- 'यहां सब का उद्देश्य एक ही है'. उनका मतलब साफ है. जैसा कि सीरीज के पहले सीजन में मिर्जापुर पर राज करने को लेकर दो गुटों में जंग दिखाई गई थी तो इस बार भी सीरीज में यह जंग जारी रहेगी. लेकिन इस बार यह जंग परिवार के ही लोगों के बीच ना हो, यह देखना दिलचस्प होगा. वहीं अमेजन प्राइम ने भी यह पोस्टर साझा करते हुए लिखा- 'भौकाल बस शुरू होने वाला है, आपको क्या लगता है कौन बनेगा मिर्जापुर का राजा?'.
पहले सीजन ने छोड़े ये सवाल
मिर्जापुर के राजा बनने की यह लड़ाई इस बार मिर्जापुर 2 में खत्म होगी या गद्दी पर वंश से हटकर किसी और का राजतिलक होगा? क्या सीजन 2 में कालीन भैय्या को बेटे मुन्ना के सच का पता चलेगा? क्या गुड्डू अपने भाई और पत्नी की मौत का बदला लेगा? कई सवालों के जवाबों के साथ मिर्जापुर 2 जल्द ही लौटने वाला है. 23 अक्टूबर को सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है.