scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ ने क्यों शेयर की प्रेग्नेंसी पोस्ट, नए गाने ने खोला राज

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया वीड‍ियो 'ख्याल रख्या कर' आख‍िरकार रिलीज हो गया है. पिछले दिनों इस वीड‍ियो का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें नेहा का बेबी बंप नजर आ रहा था.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍ि‍ंह
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत स‍ि‍ंह

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया वीड‍ियो 'ख्याल रख्या कर' आख‍िरकार रिलीज हो गया है. पिछले दिनों इस वीड‍ियो का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें नेहा का बेबी बंप नजर आ रहा था. पोस्टर के बाद से नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. बाद में यह बात सामने आई कि नेहा और रोहनप्रीत का नया वीड‍ियो रिलीज होने वाला है जिसका यह पोस्टर था. अब वीड‍ियो के जारी होने पर फैंस ने कुछ ऐसा रिस्पॉन्स दिया है. 

वीड‍ियो में दो प्रेमियों की कहानी दिखाई गई है, जिसमें इमोशनल एंगल भी इंट्रोड्यूस किया गया है. नेहा प्रेमिका के और रोहनप्रीत प्रेमी और बेटे के डबल रोल में नजर आ रहे हैं. बचपन से लेकर बड़े होने तक यह कपल हर पल एक-दूसरे के साथ रहे. शादी के बाद नेहा प्रेग्नेंट हो जाती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान एक एक्सीडेंट में रोहनप्रीत की मौत हो जाती है. नेहा अकेले ही बेटे को पालकर बड़ा करती हैं. बेटा अपने पापा का ही हमशक्ल है. वीड‍ियो में उन्होंने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी को पेश करने की कोश‍िश की है. 

वीड‍ियो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. अब रिलीज के बाद वीड‍ियो को लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है और इसके लिरिक्स बब्बू ने लिखे हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

नेहा और रोहनप्रीत का यह दूसरा वीड‍ियो है जिसमें दोनों एक साथ नजर आए हैं. इससे पहले उनका एक और वीड‍ियो नेहू दा व्याह रिलीज हुआ था. वीड‍ियो में शादी के प्रपोजल से लेकर शादी तक की उनकी कहानी मौजूद थी. उस वीड‍ियो के रिलीज के बाद उनकी रियल शादी भी हुई. इस बार भी नेहा का यह पोस्टर प्रैंक को लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट समझी थी. बाद में वीड‍ियो का टीजर आने पर नेहा के इस प्रैंक से पर्दा हट गया. 


 

Advertisement
Advertisement