टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता टेली इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेसेस में अपना नाम शुमार करती हैं. रियल लाइफ में भी यह काफी स्टनिंग नजर आती हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. मुनमुन दत्ता ने अच्छे रोल्स पाने के लिए काफी मेहनत भी की. इनकी जर्नी स्ट्रग्लिंग रही. क्या आप जानते हैं, जब मुनमुन दत्ता अपना पहला ऑडिशन देने के लिए गई थीं तो वह घबरा गई थीं, जिसके कारण वह रिजेक्ट हो गई थीं? आज मुनमुन दत्ता इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. इस दुनिया का हिस्सा खुद को बनाने के लिए इन्होंने जी तोड़ मेहनत की.
इस वजह से हुईं थी रिजेक्ट
मुनमुन दत्ता के एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी जर्नी के बारे में बताती नजर आ रही हैं. अपने एक्सपीरियंस पर बात करते हुए मुनमुन दत्ता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मेरा पहला ऑडिशन एक हेयर सीरम के लिए था जो बहुत ही खराब गया. इसलिए भी मुझे यह आजतक याद भी है. मुझे ऑडिशन्स के बारे में कुछ नहीं पता था. मैं बस कैमरे के सामने थी और रूम में मेरे आसपास काफी लोग मौजूद थे. कास्टिंग डायरेक्टर्स के अलावा वहां काफी लोग थे, जिन्हें देखकर मैं घबरा गई. मुझे अपने बालों को पकड़ना था और चिल्लाना था, वह ऑडिशन काफी खराब गया था."
आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ा था भारी
कुछ दिन पहले मुनमुन दत्ता सुर्खियों में आई थीं. दरअसल, इन्होंने खुद का एक मेकअप वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना उन्हें भारी पड़ गया. मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते माफी मांगी थी.
तारक मेहता की बबीता जी ने कहा कुछ ऐसा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ArrestMunmunDutta
मुनमुन ने माफी मांगते हुए लिखा था, "मैं यह पोस्ट मेरे वीडियो के संदर्भ में लिख रही हूं, जहां पर मैंने एक गलत शब्द का इस्तेमाल कर दिया था. मेरा किसी का अपमान करने या फिर किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था. मुझे सच में इस शब्द के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई थी. जैसे ही मुझे इस बारे में बताया गया, मैंने अपने बयान को पीछे ले लिया. मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ हर उस शख्स से माफी मांगती हूं, जिसे इस दौरान मैंने जाने-अनजाने में ठेस पहुंचाई है. मुझे सच में अफसोस है."