scorecardresearch
 

नए साल में दुल्हन बनेंगी Mouni Roy, दुबई बेस्ड BF संग लेंगी सात फेरे

सूत्रों ने बताया है कि मौनी सूरज संग इंडिया में ही शादी रचा सकती हैं. पहले ऐसी खबरें थीं कि मौनी और सूरज दुबई में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अब दोनों ने अपना फैसला बदल दिया है. मौनी और सूरज इंडिया में ही सात फेरे लेकर एक दूसरे संग अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए साल में शादी करेंगी मौनी रॉय
  • दुबई बेस्ड बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी मौनी
  • शादी को लेकर एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में शादियों का सीजन जोरों पर है. बॉलीवुड से लेकर टीवी की हसीनाएं भी शादी के बंधंन में बंधकर अपनी नई जिंदगी की आगाज कर रही हैं. गॉर्जियस एक्ट्रेसेस कटरीना कैफ और अंकिता लोखंडे की ग्रैंड वेडिंग के बाद अब मौनी रॉय ने भी शादी रचाने का फैसला कर लिया है. 

मौनी रॉय की शादी को लेकर खबरें जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी नए साल की शुरुआत में ही जनवरी 2022 में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी. सूत्रों की मानें तो मौनी की शादी 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच होगी. 

किस्से शादी कर रहीं मौनी?
मौनी रॉय अपने दुबई बेस्ड लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी रचाएंगी. मौनी और सूरज लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर कभी ओपनली बात नहीं की. 

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया है कि मौनी सूरज संग इंडिया में ही शादी रचा सकती हैं. पहले ऐसी खबरें थीं कि मौनी और सूरज दुबई में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन अब दोनों ने अपना फैसला बदल दिया है. मौनी और सूरज इंडिया में ही सात फेरे लेकर एक दूसरे संग अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal रिसेप्शन में पहनेंगे Sabyasachi के आउटफिट्स, दीपिका-अनुष्का से अलग होगा एक्ट्रेस का लुक! 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

बिरयानी की शौकीन हैं Priyanka Chopra, बताया कैसा होता है एक्ट्रेस का परफेक्ट डे? 

सूत्र ने आगे बताया, मौनी सूरज को बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. दोनों के बीच बहुत गहरा बॉन्ड है. अगर कोरोना नहीं होता तो दोनों काफी पहले ही शादी कर चुके होते. लेकिन अब जैसे-जैसे जिदंगी पटरी पर आ रही है तो मौनी और सूरज ने नए साल 2022  में जनवरी के महीने में शादी रचाने का फैसला किया है. 

मौनी ने शुरू कीं शादी की तैयारियां

मौनी अपने रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा प्राइवेट हैं. वो कभी भी पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं करती हैं. लेकिन उनके दोस्तों ने बताया है कि मौनी अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और उन्होंने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement