टीवी एक्ट्रेस मोनाज मेवाला जल्द ही 'वो तेरी भाभी है पगले' नाम के नए शो में नजर आएंगी. बता दें कि मोनाज फिलहाल सीरियल 'मान न मान मैं तेरा मेहमान' में काम कर रही हैं.
खबरों की मानें तो इस टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में मोनाज एक ग्लैमरस मराठी लड़की के रूप में नजर आएंगी. वह नाथू (अली असगर) की पत्नी होने का दावा करेंगी और उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश करेंगी.
मोनाज ने कहा, 'मैं 'सब टीवी' पर आने वाले इस शो में अपनी एंट्री को लेकर उत्साहित हूं. यह पहली बार है जब मैं मराठी लड़की का किरदार निभा रही हूं और इसमें में नौवारी साड़ी पहनूंगी . फिलहाल मैं अली के साथ 'दिल तो बच्चा है जी' में काम कर रही हूं.'