टीवी का पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ समय पहले भारी बदलाव और ट्विस्ट देखने को मिला था. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं. दोनों ही शो को अलविदा कह चुके हैं. ऑनस्क्रीन कार्तिक और नायरा की जोड़ी टूट चुकी है, जिसे देखने के बाद फैन्स काफी निराश भी हो गए थे. दर्शकों के लिए यह अपनाना बेहद मुश्किल हो रहा था कि दोनों ही इस शो का अब हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों के अलावा इस शो को कई एक्टर्स ने अलविदा कहा, लेकिन दर्शकों को दोनों ने ही एक खुशखबरी दी है.
नजर आ सकते हैं दोनों फिर से साथ
दरअसल, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. मोहसिन पहले तो जैस्मिन भसीन के साथ एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा होंगे. इसके बाद मोहसिन और शिवांगी साथ में ओटीटी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते नजर आ सकते हैं. एक्टर के करीबी सूत्र ने बताया कि वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लंबे समय से एक ही किरदार अदा कर रहे थे. मोहसिन कुछ नया करना चाहते थे. ऐसे में वह प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ एक फैमिली ड्रामा सीरियल का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स इनके पास हैं, जिनपर अभी विचार चल रहा है. शिवांगी जोशी इस समय दुबई में हैं और दोस्त के लिए फोटोशूट कराने में व्यस्त हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी नए प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
कहा यह भी जा रहा है कि दोनों साथ में किसी रियलिटी शो में भी हिस्सा लेते नजर आ सकते हैं, लेकिन इस पर भी अभी तक कुछ कन्फर्मेशन नहीं है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जैस्मिन भसीन जल्द ही मोहसिन खान के साथ दिखाई देंगी. दरअसल, मोहित चौहान और श्रेया घोषाल एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं जिसमें इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर दमदार नजर आने वाली है. वीडियो की शूटिंग राजस्थान में होगी. पहली बार ऐसा हो रहा है जब मोहसिन और जैस्मिन साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फैन्स को इनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर दमदार दिखाई देने वाली है.
उर्वशी रौतेला संग वीडियो सॉन्ग में नजर आएंगे मोहसिन खान, शेयर की फोटोज
खबरों में कहा यह भी जा रहा था कि मोहसिन खान टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होंगे. हालांकि, बाद में एक्टर ने इन खबरों को खारिज करते हुए बताया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा था कि 'बिग बॉस में मेरे जाने की खबरें गलत हैं. मुझे लगता है कि मैं इस शो के लिए काफी शर्मीला हूं.'