scorecardresearch
 

Abhishek Bachchan की वजह से बदलना पड़ा कृष्णा अभिषेक को अपना नाम, जानें वजह

कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा कि मेरा नाम अभिषेक रखा, अभिषेक बच्चन के नाम पर. बाद में मुझे अपना नाम बदलना पड़ा और मैंने रखा कृष्णा, वह भी अभिषेक की वजह से.

Advertisement
X
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिप्रेशन में थे कृष्णा अभिषेक
  • मामा गोविंदा को लेकर की बात
  • बताया खुद का असली नाम

टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में आए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक का असली नाम एक्टर अभिषेक बच्चन के नाम से प्रेरित था. कृष्णा अभिषेक ने खुद इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन और होस्ट मनीष पॉल के चैट शो पर दी. 

कृष्णा ने कही यह बात
कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उनकी मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं. वह चाहती थीं कि मेरा नाम अमिताभ बच्चन के बेटे के नाम पर ही रखा जाए. अभिषेक. बाद में मैंने अपने करियर को फिल्मी दुनिया में ही आजमाना सही समझा. शोबिज की ओर कदम रखा. लेकिन मैंने अपना नाम बदल लिया, जिससे कुछ भी मिक्सअप न हो. इंटरव्यू में बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा, "मेरी नाम अभिषेक शर्मा है. मेरी मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं. जब मैं पैदा हुआ तो उन्होंने मेरा नाम उनके बेटे के नाम पर रखा."

मामा Govinda का नाम सुनकर रो पड़े Krushna Abhishek, बोले- चाहता हूं बच्चे उनके साथ खेलें

कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा कि मेरा नाम अभिषेक रखा, अभिषेक बच्चन के नाम पर. बाद में मुझे अपना नाम बदलना पड़ा और मैंने रखा कृष्णा, वह भी अभिषेक की वजह से. जब मैं एक्टिंग की दुनिया में आया. मुझे कहा गया कि इस नाम से तो पहले से ही एक एक्टर इंडस्ट्री में मौजूद है. उस समय वेबसाइट्स काफी पॉपुलर हो रही थीं. तो जब भी अभिषेक नाम टाइप किया जाता, अभिषेक बच्चन की फोटो सामने आती. मुझे कहा गया, मैंने भी सोचा कि क्यों नहीं आखिर वह बच्चन परिवार है. उन्होंने मुझे कहा कि अभिषेक नाम मत रखो. कुछ और रखो. इसके बाद मैंने कृष्णा अभिषेक नाम रखा. 

Advertisement

पत्नी से 12 साल छोटे हैं कृष्णा अभिषेक, वन नाइट स्टैंड के बाद शुरू हुई लव स्टोरी

पॉडकास्ट के दौरान कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा को लेकर भी कई चीजें बताईं. उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि दोनों के बीच चीजें जल्द ही ठीक हो जाएं. वह अच्छी तरह जानते हैं कि मामी सुनीता बेहद ही अच्छी इंसान हैं. कृष्णा की इच्छा है कि उनके बच्चे मामा गोविंदा के साथ खेलें और वे उनकी परवरिश करें. 

 

Advertisement
Advertisement