एक्टर कीकू शारदा अपनी कॉमेडी से सभी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. कपिल शर्मा शो पर उनके लड़की वाले किरदार काफी फेमस हैं. फिर चाहे वो बंपर हो या फिर पलक. लेकिन कई मौकों पर लड़की बनने के बाद कीकू को लोगों से काफी डर लगा है.
जब कीकू को लगा लोगों से खतरा
एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान कीकू शारदा ने बताया है कि लड़की बनने के बाद कई लोगों से काफी डर लगता है. उनके मुताबिक, लोग शो खत्म होने के बाद उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए आते हैं. लेकिन कई बार वहीं क्राउड उन्हें अपनी तरफ खीच लेता है. उन्हें वो स्थिति असहज कर देती है.
वे कहते हैं- कई बार जब आप छोटे शहरों में परफॉर्म करने जाते हैं, तब वहां का जो क्राउड होता है वो आपके संग फोटो क्लिक करवाना अपना हक मानता है. वे कई बार तो अचानक से अपनी तरफ खीच लेते हैं. ऐसा लगता है कि पलक को इन लोगों से खतरा है. इसलिए ही हम बाउंसर अपने साथ रखते हैं, जिससे ऐसी परिस्थिति से बचा जा सके.
कई मौकों पर दुविधा में फंसे
कीकू शारदा ने इस बात का भी जिक्र किया कि लड़की बनने के बाद वे भी कई बार दुविधा में फंस जाते हैं. उनके मुताबिक वे भी सोचने लगते हैं कि जेंट्स वॉशरूम में जाना है या फिर लेडीज में. कीकू की माने तो उन्हें ये परेशानी तो जरूर होती है,लेकिन फिर भी वे अपने किरदार को खूब एन्जॉय करते हैं और दर्शकों को भी हंसाने का प्रयास करते रहते हैं. उनके मुताबिक कई लोगों को उनका पलक वाला किरदार इतना पसंद है कि वे अपने घर में पलक जैसी बेटी के सपने देखते हैं. ये सब देख कीकू को काफी खुशी मिलती है.