scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12 ऑनएयर होने से पहले बड़ा झटका, शो से बाहर हुए 8 कंटेस्टेंट्स! कौन पहुंचा ट्रॉफी के करीब?

खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रोमोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टीवी की बहू ये शो जीते. इस लिस्ट में रुबीना दिलैक का नाम टॉप पर है. इससे पहले शो टीवी पर ऑनएयर हो, एक शॉकिंग खबर सुनने को मिल रही है. आप भी जरूर पढ़ें ये रिपोर्ट.

Advertisement
X
खतरों के खिलाड़ी 12 का पोस्टर
खतरों के खिलाड़ी 12 का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 जुलाई से ऑनएयर होगा शो
  • क्या रुबीना बनेंगी शो की विनर?

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर आप एक्साइटेड तो बहुत होंगे. अपने फेवरेट स्टार्स का डेयरडेविल अंदाज देखना भला किसे पसद नहीं होगा. रोहित शेट्टी का ये शो लंबे इंतजार के बाद 2 जुलाई को प्रीमियर होने वाला है.

KKK12 को लेकर बड़ी खबर

शो टेलीकास्ट होने के पहले हम आपको एक धमाकेदार न्यूज सुनाने वाले हैं. जिसे सुनकर आप शॉक्ड हो सकते हैं. Siasat.com ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अभी तक शो से 8 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. वे अब खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा नहीं हैं. इसका मतलब शो में अब सिर्फ 6 खिलाड़ी बचे हैं. ये 6 कंटेस्टेंट्स ही ट्रॉफी के लिए लड़ेंगे.

'तुम रोज रोज एयरपोर्ट क्यों जाती हो?' हेटर्स के सवालों से परेशान Urfi Javed ने तोड़ी चुप्पी, खोला सबसे बड़ा राज

कौन हुए एलिमिनेट?

प्रतीक सहजपाल, एरिका Packard, अनेरी वजानी, शिवांगी जोशी के एलिमिनेशन की न्यूज पहले से मीडिया में सर्कुलेट हो चुकी है. अब इनके अलावा शो से बाहर हुए बाकी 4 खिलाड़ी कौन हैं अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है इसकी हम पुष्टि नहीं करते. बस 1 दिन बाद शो ऑनएयर होने ही वाला है इसके बाद आपको सब मालूम ही चल जाएगा.

Advertisement

'तनु वेड्स मनु 3' बनी तो माधवन नहीं करेंगे काम, वजह सुनकर होगी हैरानी

कौन जीतेगा शो?

खतरों के खिलाड़ी 12 में जन्नत जुबैर रहमानी, सृति झा, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, शिवांगी जोशी, निशांत भट्ट, राजीव अदातिया, चेतना पांडे, एरिका Packard, फैजल शेख, अनेरी वजानी हिस्सा बने हैं. सभी के प्रोमोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टीवी की बहू ये शो जीते. इस लिस्ट में रुबीना दिलैक का नाम टॉप पर है. रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में रुबीना को शो की दमदार खिलाड़ी बताते हुए उनके शो जीतने का हिंट दिया था.  

आपके हिसाब से कौन होंगे शो के टॉप 6 खिलाड़ी?

 

Advertisement
Advertisement