दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद से ही शहनाज गिल गायब सी हो गई थीं. वह हीलिंग टाइम ले रही थीं, लेकिन अब इन्होंने एक धमाकेदार वापसी की है. हाल ही में यह यशराज मुखाते के वीडियो में नजर आईं. इसके अलावा सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए शहनाज ने शूट किया है. सिंगर और देश की धड़कन शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर भी अपनी वापसी दर्ज करा ली है. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कटरीना कैफ को 'पंजाब की कटरीना कैफ' बुलाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह विक्की कौशल से जुड़ा तर्क भी दे रही हैं.
शहनाज का वीडियो वायरल
शहनाज गिल आज इंडिया की मोस्ट लव्ड सेलिब्रिटीज में शुमार की जाती हैं. कुछ सालों पहले तक शहनाज इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की हर कोशिश कर रही थीं, लेकिन सफल नहीं हो पा रही थीं. 'बिग बॉस 13' के बाद से शहनाज की किस्मत चमकी और आज वह टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. खुद को 'पंजाब की कटरीना कैफ' भी बुलाती थीं जो नाम सलमान ने इन्हें दिया था, लेकिन आज यह खुद को 'इंडिया की शहनाज गिल' कहती हैं, क्योंकि कटरीना जो असल में 'पंजाब की कटरीना कैफ' बन चुकी हैं.
That Logic @ishehnaaz_gill ✨🤩 But that was hard for Yashraj to get 😁#ShehnaazGillXYashraj #ShehnaazGill pic.twitter.com/Wdm9PZMrgm
— SHEHNAAZGILL FC✨ (@ShehnaazGillTM) January 22, 2022
खुद को 'इंडिया की शहनाज गिल' बताते हुए एक्ट्रेस एक तर्क भी देती हैं. शहनाज का कहना है कि मैं इंडिया की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि कटरीना पंजाब की कटरीना कैफ हो गई हैं. विक्की कौशल का इसमें कनेक्शन है. विक्की, पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. हाल ही में विक्की ने कटरीना से शादी रचाई है तो हुई न कटरीना पंजाब की कटरीना कैफ. शहनाज की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसते भी नजर आते हैं.
येलो कलर के लहंगे में मुस्कुराती दिखीं Shehnaaz Gill, सादगी ने जीता दिल
कुछ समय पहले शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस बताती नजर आई थीं कि सिद्धार्थ के जाने के बाद वह जीने का मकसद भूल चुकी थीं. एक्ट्रेस ने कहा, "कई लोग सोचते हैं कि नहीं अब मुझे नहीं रहना. अब तो मैं मर ही जाऊं तो अच्छा है. लोगों की वर्डिंग है ये. मतलब मेरी भी थी कि हमें तो अब नहीं रहना चाहिए, हमें तो ऐसा करना चाहिए. अब मैं क्या करूंगी." शहनाज जिस तरह से अपने इमोशनल लॉस से बाहर आई हैं, यह पॉजिटिव बदलाव देखकर एक्ट्रेस के फैन्स काफी खुश हैं.