scorecardresearch
 

'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव का हुआ निधन, को-स्टार परिधि शर्मा ने जताया दुख

टीवी के पॉपुलर शो 'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव का निधन हो गया है. इन्होंने इस शो में सलीमा बेगम की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. को-स्टार परिधि शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. आजतक संग बातचीत में परिधि ने कहा कि हां, मनीषा का निधन हो गया है ब्रेन हैमरेज के कारण. हालांकि, मैं उनके साथ ज्यादा टच में नहीं थी.

Advertisement
X
मनीषा यादव
मनीषा यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव का हुआ निधन
  • ब्रेन हैमरेज रही वजह
  • को-स्टार ने जताया शोक

टीवी के पॉपुलर शो 'जोधा अकबर' फेम मनीषा यादव का निधन हो गया है. इन्होंने इस शो में सलीमा बेगम की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. को-स्टार परिधि शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. आजतक संग बातचीत में परिधि ने कहा कि हां, मनीषा का निधन हो गया है ब्रेन हैमरेज के कारण. हालांकि, मैं उनके साथ ज्यादा टच में नहीं थी. 

परिधि ने किया कन्फर्म

परिधि ने कहा कि 'जोधा अकबर' के व्हॉट्सएप ग्रुप में एक शख्स ने यह जानकारी दी तो हम सभी यह पढ़कर शॉक्ड रह गए थे. मनीषा भी इस ग्रुप का हिस्सा थीं. मेरी आखिरी बात मनीषा से कब हुई यह तो मुझे याद नहीं, लेकिन व्हॉट्सएप ग्रुप में हम जुड़े थे तो हमारी बात होती थी. बता दें कि हाल ही में मनीषा यादव ने अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था जो एक साल का हुआ. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी.

मनीषा ने लिखा था, "हेप्पी फर्स्ट बर्थडे मेरे बेबी. मेरे छोटे बेबी आप मेरी लाइफ में एक लाइट की तरह आए हो, जब मैं मुश्किल वक्त से गुजर रही थी. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैं आपकी मम्मी बनी. आई लव यू सो मच." इसके अलावा जून के महीने में मनीषा ने कोविड-19 की वैक्सीनेशन डोज लेते हुए भी एक पोस्ट शेयर की थी. परिवार को उनके फैन्स सोशल मीडिया पर संवेदनाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

जोधा अकबर फेम परिधि को हुआ कोरोना, बोलीं क्वारनटीन में 4 साल के बेटे से दूर रहना सबसे मुश्किल

मनीषा यादव ने ऑनस्क्रीन बेटे शीजान ने 'जोधा अकबर' में सुल्तान मुराद मिर्जा की भूमिका निभाई थी. मनीषा के निधन के बारे में सुनकर वह शॉक्ड रह गए. उन्होंने कहा कि मुझे झटका लगा है. वह मेरी पहली ऑनस्क्रीन मदर थीं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मनीषा अब हमारे बीच नहीं रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement