बिग बॉस 17 फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में एक से बढ़ कर एक बड़े धमाके देखने को मिल रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में ईशा मालवीय ने सारी हदें पार कर मनारा चोपड़ा को बार डांसर कह दिया. 19 साल की ईशा ने ना सिर्फ मनारा के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि उन्होंने उन्हें ऐज शेम भी किया. कल के एपिसोड में हुए बवाल पर थोड़ा डिटेल में बात करते हैं.
बिग बॉस में शुरू हुई महाभारत
इस वीक बिग बॉस हाउस में टॉर्चर टास्क हुआ. टॉर्चर टास्क में बिग बॉस ने दो टीमें बनाई थीं. एक टीम में अभिषेक, मनारा, मुनव्वर और अरुण थे. दूसरी टीम में ईशा, अंकिता, विक्की और आएशा थे. टास्क में सबसे पहले मुनव्वर की टीम गई. मुनव्वर, आएशा, अभिषेक और अरुण पर दूसरी टीम ने खूब मिर्च-मसाले लगाए. पर अपना चांस आने से पहले ही घर के मास्टर माइंड विक्की जैन ने घर के सारे मसाले छिपा दिए. बिग बॉस को ये चीज पसंद नहीं आई. उन्होंने मुनव्वर की टीम को टास्क रद्द करके दूसरी टीम को सीधे नॉमिनेट करने का मौका दिया. इसके बाद मनारा, अभिषेक, मुनव्वर और अरुण की डायरेक्ट फिनाले वीक में एंट्री हो गई.
कुला मिलाकर शो में ऐसा दिखाया कि विक्की जैन की टीम का दिमाग उन पर भारी पड़ा. मनारा, अभिषेक, मुनव्वर और अरुण फिनाले वीक में पहुंचने का जश्न मना रहे थे. ये बात अंकिता और ईशा को रास नहीं आई. मनारा फिनाले में पहुंचने की खुशी मना रही थीं. तभी ईशा ने उनसे कहा कि चार लोगों का पल्लू पकड़ कर फिनाले तक पहुंची है. शो में किया ही क्या है. इस पर मनारा कहती हैं कि तुम भी अंकिता जी और विक्की भईया का हाथ पकड़कर यहां तक आई हो.
ईशा ने मनारा को कहा बार डांसर
मनारा, ईशा और अंकिता को चिढ़ाने के लिए गार्डन एरिया में खुशी से झूमने लगती हैं. इस पर ईशा का पारा हाई होता है और वो कहती हैं कि बार डांसर चुप हो जा. ईशा के कमेंट से मनारा शॉक हो जाती हैं. वो अभिषेक से कहती हैं कि ये गलत नहीं है क्या. इस पर अभिषेक, मनारा का स्टैंड लेते हैं कि ईशा क्या बोल रही है. अच्छा नहीं लगता है. ईशा अपनी जुबान पर कंट्रोल करने की जगह अभिषेक से भिड़ जाती हैं. मनारा ने ये भी कहा कि बार डांसर भी एक जॉब करती हैं. उन्हें भी सम्मान से रहने का हक है. इसलिए आप ऐसा बोलकर उन्हें इंसल्ट ना करें. मनारा ने यहां बहुत अच्छे तरीके से अपनी बात रखी. मुद्दा यहीं खत्म नहीं होता. ईशा ये भी कहती हैं कि बिग बॉस हाउस में मनारा ने एक वक्त पर दो लोगों से रिश्ते बनाए. ईशा कहती हैं कि ये कभी मुनव्वर के पास जाती थी, तो कभी समर्थ.
मनारा के कैरेक्टर पर भद्दे कमेंट करने के बाद ईशा ने झगड़े में उनसे ये भी कहा कि ये 30 साल की है. पर बच्ची बनी फिरती है. कोई बच्ची नहीं है ये. 30 साल की औरत है ये. मनारा यहां भी ईशा की बातों पर खुद को डिफेंड करती दिखीं. मनारा ने कहा कि मैं तीस नहीं, बल्कि 60 साल की हूं. इस पूरी लड़ाई के दौरान मनारा, ईशा से ये भी कहती रहीं कि तू मुझसे मत लड़. मेरे दिल में तेरे लिए कुछ नहीं है. समर्थ का सोच. वो क्या सोच रहा होगा तेरे बारे में ये सब सुनकर. पर ईशा चुप नहीं हुईं और लगातार मनारा को सुनाती रहीं.
अंकिता, ईशा और आएशा को लगता है कि टॉर्चर टास्क में उन लोगों ने जो किया वो ठीक है. पर मुनव्वर की टीम ने जो फैसला लिया. वो ये दिखाता है कि वो लोग डरपोक हैं. इसलिए उन्होंने टास्क रद्द करके उनकी टीम को नॉमिनेट कर दिया.
सलमान लेंगे एक्शन
बिग बॉस एक गेम शो है, जहां कुछ लोग दिल से खेलकर सच्चे रिश्ते बनाते हैं. वहीं कुछ सच्चा होने का दिखावा करते हैं. शो में लड़ाई-झगड़े होना आम बात है. पर किसी कंस्टेंट्स को बार डांसर कहकर उसे बेज्जत करना गलत है. एक टास्क या सिर्फ फिनाले तक पहुंचने के लिए ईशा को मनारा के बारे में इतना कुछ कहने का हक नहीं था. अगर मनारा की जगह फिनाले में ईशा होतीं, तो वो खुशियां सेलिब्रेट नहीं करतीं क्या? शायद वो भी इसी तरह झूम रही होतीं, जिस तरह मनारा खुश हैं. ईशा ने जिस तरह मनारा को भला-बुरा कहा है, उससे कई सेलेब्स मनारा के सपोर्ट में आ गए हैं. फैंस ईशा को भद्दे कमेंट के लिए ट्रोल कर रहे हैं. देखना होगा कि पूरे मामले पर सलमान किस तरह एक्शन लेते हैं.
क्या सलमान, ईशा को मनारा को भला-बुरा कहने के लिए आईना दिखाएंगे. या हर वीकेंड के वार की तरह ये जरूरी टॉपिक भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा.