द कपिल शर्मा 2 का नया सीजन आने वाला है. हाल ही में शो का एक प्रोमो भी रिलीज हुआ, जिसमें शो में नजर आने वाले सभी एक्टर्स थे. इस प्रोमो में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आईं. जिसके बाद से चर्चा होने लगी कि सुमोना ने शो कपिल शर्मा छोड़ दिया है. हाल ही में सुमोना ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. इस पोस्ट के बाद से सुमोना के शो छोड़ने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, शो के मेकर्स और एक्ट्रेस की ओर से इस पर ऑफिशियली कोई कमेंट नहीं आया है.
सुमोना ने किया ये पोस्ट
सुमोना ने लिखा, "अगर आप किसी चीज को एक प्रॉपर चांस नहीं देते हैं तो आप ये कभी नहीं जान पाएंगे कि वो आपके लिए है या नहीं. चाहे वो रिश्ता हो, नई नौकरी हो, नया शहर हो या नया अनुभव हो, अपने आप को इसमें पूरी तरह से झोंक दें और पीछे न हटें.''
चर्चा में मौनी रॉय का शरारा सेट, जानें कितनी है एक्ट्रेस के आउटफिट की कीमत
23 जुलाई: रिलीज होगी शिल्पा शेट्टी की 'हंगामा 2', राज कुंद्रा पर कोर्ट का फैसला, दांव पर करियर!
''अगर ये काम नहीं करता है, तो शायद ये आपके लिए नहीं था और आप बिना पछतावे के पीछे हट जाएंगे, ये जानते हुए कि आपने इसमें अपना पूरा दिल लगा दिया है. बस इतना ही आप हमेशा कर सकते हैं. ये जानते हुए कि आपको और अधिक करना चाहिए था और हो सकता था, उस सिचुएशन को छोड़ना एक भयानक एहसास है. तो उस मौके को लेने के लिए हिम्मत खोजें. अपना अगला कदम उठाने के लिए प्रेरणा पाएं. एक बार ऐसा करने के बाद, अपना दिल उसमें डाल दें और पीछे मुड़कर न देखें."
शो कपिल शर्मा की बात करें तो खबरें हैं कि ये अगस्त से शुरू होगा.