कोरोना काल में सभी के लिए संकट की घड़ी है. ऐसे संकट की घड़ी में किसी-किसी के लिए मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ जा रही है. टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हिना खान के जीवन में भी एक ऐसा दुख आ गया है जिसकी भरपाई शायद कभी ना हो पाए. उनके पिता का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस के पिता का निधन हुआ है. एक्ट्रेस शूट के सिलसिले से बाहर थीं और अब मुंबई में उनकी वापसी हो गई है.
हाल ही में पिता के निधन के बाद हिना खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एक्ट्रेस ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर खुद को पूरी तरह से कवर कर के रखा है. हालांकि उनके चहरा मायूस नजर आ रहा है. एक्ट्रेस डार्क ब्लू और व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने स्काई ब्लू कलर का जींस जैकेट भी कैरी किया है. उनकी पूरी बॉडी कवर है और चेहरे पर भी मास्क और सनग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं. कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन के लिए हिना ने लगभग अपनी पूरी बॉडी ही कवर कर रखी है और वे एक्स्ट्रा कॉन्सियस नजर आ रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज भी शेयर की थी जिसमें वे शाहीर शेख संग नजर आ रही थीं.
पिता संग फादर्स डे पर शेयर की थी फोटोज
बता दें कि एक्ट्रेस अपने पिता के काफी करीब थीं और वे सोशल मीडिया पर पिता संग क्यूट बॉन्डिंग की झल्कियां भी देती रहती थीं. एक्ट्रेस ने फादर्स डे के मौके पर भी उन्हें खास अंदाज में विश किया था और पिता संग कई सारी फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में उनके पिता का कूल लुक देख कर फैंस भी सरप्राइज रह गए थे. मगर अब हिना खान को इस दुख भरे पलों का भी सामना करना पड़ रहा है. एक्ट्रेस शूटिंग से मुंबई वापस आ गई हैं.