गुम है किसी के प्यार (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. इस शो की टीआरपी अकसर ही हाई रहती है. लेकिन इस बार इस टीवी ड्रामा की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. हमेशा से टॉप 2 में रहने वाला शो अपनी पोजिशन से खिसकता जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो इसकी वजह है, शो में चल रहा सरोगेसी का स्टोरी प्लॉट. वहीं दर्शकों को लीड कैरेक्टर में से एक पाखी यानी एश्वर्या शर्मा से भी काफी दिक्कते हैं, जिस वजह से उन्होंने पाखी के रिप्लेसमेंट की भी मांग कर डाली है.
उठी ऐश्वर्या को रिप्लेस करने की मांग
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के फैन्स ट्विटर पर काफी कम्प्लेंट कर रहे हैं. कभी शो के गड़बड़ स्टोरी प्लॉट को लेकर तो कभी डायलॉग्स को लेकर तो कभी पिछड़े सोच को दर्शाने को लेकर, सीरियल किसी ना किसी वजह से ट्रोल्स का शिकार हो ही रहा है. लेकिन यूजर्स के तानों का शिकार होने की एक बड़ी वजह है सीरियल की लीड एक्ट्रेस पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा.
ऐश्वर्या इस सीरियल में वैम्प के रोल में हैं जो अकसर ही कोशिश में रहती है कि कैसे नील और साई को अलग किया जा सके. इसी वजह से कई बार उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है. ऐश्वर्या को अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन की वजह से भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ता है. हद तो तब हो गई जब, यूजर्स ने ऐश्वर्या के रिप्लेसमेंट की मांग कर दी, वो भी राखी सावंत से..! यूजर्स ने कहा कि ऐसे ही एक्सप्रेशन देने हैं तो राखी सावंत को ले लो, वो ज्यादा अच्छा कर लेगी.
@sidd_vankar pls you can bring Rakhi sawant for Papi's role, even she will act better as a vamp but pls didi ki oscar level acting aur bardas nahi hota😩#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/mUYJLARzsF
— Avijit𓀠 (@IamAK2001) July 21, 2022
Woow kya expression hae 🤢🤢 makers k friend and male lead ka wife hona ka ahi toh fayda hae. Kithna bi gatiya expression doo serial mae role mil jata hae.aishwarya
— Binta (@bintaaaaaaaaaa) July 21, 2022
GHKKPM kalank hae.@sidd_vankar @neilbhatt4#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/YngTPCZOzG
The look is enough for me to stop watching her scenes its scarily she should have acted in horror movies she is 👌#SaiRat #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin #AyeshaSingh https://t.co/ooseviLwju
— @black.canari (@lynette_tabitha) July 21, 2022
गुम है किसी के प्यार में सीरियल के फैन्स पिछले कुछ समय से मेकर्स से इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि सरोगेसी ट्रेक को खत्म किया जाए. सीरियल में पाखी विराट और सई के बच्चे को कैरी कर रही हैं. आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि कैसे साई पाखी से सवाल करती है कि उसने प्रेग्नेंसी में कॉम्पलिकेशन की बात विराट और पूरे परिवार से क्यों छुपाई? वहीं अगले हफ्ते रियल में एक कैरेक्टर की भी एंट्री होने वाली है. शो में रिभू मेहरा आईएएस हरीश के रोल में नजर आने वाले हैं, जो विराट और साई के बीच में ड्रामा क्रिएट करते दिखाई देंगे.