scorecardresearch
 

'जब खुद पर गुजरती है तब पता चलता है', Neha Kakkar पर भड़कीं Falguni Pathak, बताया रीमिक्स वर्जन में कहां हुई गलती?

फाल्गुनी पाठक इस बात से खुश हैं कि लोग आज भी उनके ओरिजनल गाने 'मैंने पायल है छनकाई' को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और नेहा कक्कड़ के रीमिक्स वर्जन को नहीं. फाल्गुनी ने बताया वे रीक्रिएशन के खिलाफ नहीं हैं. उन्हें लगता है कि जो भी रीक्रिएटेड वर्जन पर काम करता है, उसे जुनून और दिल से काम करना चाहिए.

Advertisement
X
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक
नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक

90s के सुपर डुपर हिट ट्रैक 'मैंने पायल है छनकाई' के रीमिक्स वर्जन 'ओ सजना' को रिलीज कर नेहा कक्कड़ जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं. नेहा कक्कड़ से यूजर्स ही नहीं बल्कि गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक भी नाराज हैं. फाल्गुनी पाठक ने अब एक बार फिर नेहा कक्कड़ पर निशाना साधा है.

फाल्गुनी पाठक इस बात से खुश हैं कि लोग आज भी उनके ओरिजनल गाने को ज्यादा पसंद कर रहे हैं और नेहा कक्कड़ के रीमिक्स वर्जन को नहीं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में फाल्गुनी पाठक ने कहा- कई सारे लोग सोशल मीडिया पर मुझे लिख रहे हैं कि उन्हें मेरा म्यूजिक ज्यादा पसंद है. लोगों का ऐसा रिएक्शन देख मुझे खुशी हुई. यूजर्स ने ये भी कहा कि उन्हें नेहा कक्कड़ का वर्जन पसंद नहीं आया. 

नेहा पर फाल्गुनी का तंज
फाल्गुनी पाठक ने कहा था कि अगर हो सकता तो वे नेहा कक्कड़ पर लीगल एक्शन लेती. इस पर बोलते हुए फाल्गुनी ने कहा- उस समय मैं म्यूजिक राइट्स का अधिकार लेने का महत्व नहीं जानती थी. अगर मैंने ऐसा किया होता तो मैं ऐसे रीक्रिएशन बनने पर रोक लगा सकती थी. काश मैं उस वक्त इन सभी चीजों को लेकर जागरुक होती. जब खुद पर गुजरती है तब पता चलता है. मुझे पछतावा है कि मैं म्यूजिक राइट्स को लेने के बारे में तब नहीं जानती थी. वरना मैं निश्चित रूप से इसके बारे में कुछ करती.

Advertisement

फाल्गुनी पाठक ने बताया कि वे रीक्रिएशन के खिलाफ नहीं हैं. मगर उन्हें लगता है कि जो कोई भी रीक्रिएटेड वर्जन पर काम करता है, उसे सिर्फ गाने की सक्सेस के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए. उस शख्स में म्यूजिक के प्रति जुनून होना चाहिए. उसे गाने पर पूरे दिल से काम करना चाहिए. फाल्गुनी ने कहा- रीमेक गाने से मुझे कोई गुरेज नहीं है. ऐसा लंबे समय से होता आया है कि गानों के रीमेक बने हैं. मगर इसे पैशन के साथ किया जाना चाहिए.

नेहा पर भड़कीं फाल्गुनी

नेहा कक्कड़ को लेकर फाल्गुनी पाठक कितनी नाराज हैं ये उनकी बातों से साफ झलकता है. दूसरे एक इंटरव्यू में फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ के रीमिक्स वर्जन पर कमेंट करते हुए कहा था- मुझे रीमिक्स वर्जन के बारे में 3-4 दिन पहले पता चला था. पहला रिएक्शन अच्छा तो नहीं था. मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था. वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसका पूरा सत्यानाश कर दिया है इस गाने में. रीमिक्स किए जा रहे हैं, लेकिन उसको डिसेंट तरीके से करें. आप अगर यंग जनरेशन तक पहुंचना चाहते हैं, तो गाने की रिधम बदल दीजिए, लेकिन इसे चीप न बनाएं. गाने की जो ऑरिजनैलिटी है,  फीलिंग्स हैं, एसेंस है...इनोसेंस है उसको बरकरार रखिए, गाने की ओरिजिनैलिटी को खत्म ना करें.

Advertisement

ट्रोलिंग से परेशान नहीं नेहा कक्कड़
दूसरी तरफ सोशल मीडिया ट्रोलिंग से नेहा कक्कड़ बेफ्रिक हैं. नेहा कक्कड़ खुद पॉजिटिव हैं और जमकर अपने गाने को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रही हैं. नेहा ने भी इंस्टा पर हेटर्स को जवाब दिया था. उन्होंने फैंस के सपोर्ट और प्यार का शुक्रिया अदा किया था. नेहा ने कहा था कि वे अपने टैलेंट और मेहनत की बदौलत आज इस मुकाम पर हैं. वे भगवान का स्पेशल बच्चा हैं.

आपको कौन सा वर्जन पसंद आया, नेहा कक्कड़ का या फाल्गुनी पाठक का?


 

Advertisement
Advertisement