बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल अपनी जीत को एंजॉय कर रही हैं. दिव्या को रियलिटी शो की क्वीन कहा जाता है. वे कई शोज जीत चुकी हैं. फैंस दिव्या को खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन में देखने को बेताब हैं. वे चाहते हैं कि दिव्या शो में पार्टिसिपेट करें. लेकिन इस बारे में दिव्या क्या सोचती हैं. चलिए जानते हैं.
खतरों के खिलाड़ी करने से दिव्या ने किया मना
बॉलीवुड लाइफ ने दिव्या अग्रवाल से जब इस बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने साफ कहा कि खतरों के खिलाडी शो उनके लिए नहीं बना है. एक्ट्रेस ने कहा- खतरों के खिलाड़ी ऐसा शो है जिससे मैं डरती हूं. जैसे वरुण कहता है कि बिग बॉस उसके लिए बिल्कुल भी नहीं है और वो बिग बॉस नहीं करना चाहता. वैसे ही मेरे लिए खतरों के खिलाड़ी है. मुझे नहीं पता मेरा विचार बदल सकता है लेकिन पर्सनली मैं सभी स्टंट्स को देख डरती हूं.
Exclusive: मेरी कोई रचना सौ फीसदी मौलिक नहीं...राष्ट्रवादी होने की सज़ा दी जा रही है : मनोज मुंतशिर
दिव्या ने कहा- मैं कीड़े मकोड़ों, बिजली के करंट और हाइट से डरती हूं. ये सब मैं नहीं कर सकती. मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग हूं. मुझे नहीं पता ये सब मैं कैसे कर पाऊंगी, इसलिए अभी खतरों के खिलाड़ी मैं नहीं करने जा रही हूं. दिव्या ने जहां खतरों के खिलाड़ी को करने से मना किया है. वहीं उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा हैं.
99 साल की उम्र में श्यामक डावर की मां का निधन, सेलेब्स ने जताया दुख
वरुण सूद संग शादी पर क्या बोलीं दिव्या अग्रवाल?
दिव्या और वरुण सूद काफी वक्त से रिश्ते में हैं. वरुण संग शादी के प्लान पर बोलते हुए दिव्या ने कहा- शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम दोनों ही इस बात को काफी अच्छे से समझते हैं. हम शादी से भाग नहीं रहे हैं. शादी जरूर होगी पहले हम अपनी जिंदगी के प्लान पूरे कर लें. ये एक जिम्मेदारी का काम है. हमें अपने परिवार और करियर को साथ लेकर चलना होगा. अभी तो शादी नहीं है लेकिन जब भी होगी डंके की चोट पर होगी.