बिग बॉस 14 में सिंगर राहुल वैद्य ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ के सबसे अहम इंसान को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया. उन्होंने दिशा परमार को सभी के सामने शो पर शादी के लिए प्रपोज किया था. दिशा के जवाब के लिए राहुल और उनके फैंस इंतजार कर रहे थे. अब दिशा ने इस बात को कंफर्म किया है कि उन्होंने अपना जवाब राहुल को भेज दिया है.
दरअसल, शनिवार के एपिसोड में सलमान खान राहुल के मजे लेते नजर आए. उन्होंने राहुल से दिशा के जवाब के बारे में पूछा. सलमान ने राहुल के प्रपोजल को लेकर उनकी खूब टांग खींची. इसके बाद दिशा ने रिएक्ट किया था. अपने पहले रिएक्शन के कुछ समय बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया- 'मैंने अपना जवाब भेज दिया है'. वैसे दिशा ने आखिर कब, कैसे और क्या जवाब दिया है इसका खुलासा अभी हुआ नहीं है. ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि उन्होंने राहुल के प्रपोजल का स्वीकार किया है या नहीं.
मैंने अपना जवाब भेज दिया है ..
— Disha Parmar (@disha11parmar) November 21, 2020
मालूम हो कि राहुल वैद्य ने कुछ समय पहले दिशा के बर्थडे पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने अपनी व्हाइट टी-शर्ट पर लिखा- 'Marry Me'. शो के अंदर बाकी घरवाले राहुल के इस रिलेशनशिप से काफी खुश नजर आए थे. कुछ घरवालों से दिशा से राहुल के प्रपोजल को एक्सेप्ट करने का आग्रह भी किया था.
शो में कैसा है राहुल का गेम
इनसे परे बात करें शो की तो, राहुल अब तक शो में मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं. उन्होंने हर एक सदस्य को जबरदस्त टक्कर दी है. शनिवार को हुए एपिसोड में जब एकता कपूर ने घरवालों को बदला लेने वाला टास्क दिया, उसमें राहुल की बात से एकता कपूर इंप्रेस नजर आईं. कुल मिलाकर, राहुल वैद्य शो में जमते नजर आ रहे हैं और बाहर भी अपने फैंस बटोर रहे हैं.