2022 देवोलीना भट्टाचार्जी के लिए बेहद लकी रहा. वेडिंग सीजन में देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से शादी करके सबको हैरान कर दिया था. हैरान इसलिए, क्योंकि देवोलीना को अकसर विशाल सिंह वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता था. दोनों की केमिस्ट्री देखकर लगता था कि ये रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, देवोलीना की शादी के बाद ये सारी बातें गलत साबित हुईं. वहीं अब एक बार फिर देवोलीना भट्टाचार्जी ने विशाल सिंह वीडियो शेयर किया. इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
ट्रोल हुईं देवोलीना
देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह का रिलेशन लंबे समय तक लोगों के लिए मिस्ट्री बना रहा. कई बार लोगों ने ये तक सोच लिया कि विशाल-देवोलीना ने इंगेजमेंट कर ली है. पर विशाल-देवोलीना हमेशा ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते आए. वहीं देवोलीना और शाहनवाज शेख की शादी ने इन सारी अफवाहों को गलत भी साबित कर दिया. शादी के बाद एक बार फिर देवोलीना को विशाल सिंह के साथ देखा गया.
असल में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल सिंह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रेड कलर की ड्रेस में देवोलीना, विशाल सिंह संग बेशर्म रंग गाने पर जमकर थिरकती दिखीं. दोनों का डांस वीडियो देखने के बाद यूजर्स देवोलीना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि शादी ट्रेनर से की है, लेकिन डांस ट्रेनिंग विशाल संग चल रही है. वहीं कई यूजर्स ने .ये भी कहा कि विशाल सिंह से शादी कर लेतीं. गुस्से में कुछ यूजर्स तो ये भी कह रहे हैं कि क्या देवोलीना की शादी सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट थी?
पहले भी लोगों ने सुनाई थी खरी-खोटी
ऐसा पहली बार नहीं है जब देवोलीना भट्टाचार्जी को ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी देवोलीना इंटर रिलिजन शादी को लेकर ट्रोल की गई थीं. असल में देवोलीना ने क्रिसमस पर पति शाहनवाज संग कुछ फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में देवोलीना और शाहनवाज काफी खुश नजर आ रहे थे. इस दौरान यूजर्स ने नोटिस किया कि देवोलीना ने मांग में सिंदूर नहीं लगाया हुआ है. इस पर लोगों ने सवाल करते हुए उनसे पूछा कि सिंदूर कहां है. हालांकि, अब तक इस पर देवोलीना का कोई जवाब नहीं है.
देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख ने 14 दिसंबर 2022 को कोर्ट मैरिज की थी. देवोलीना ने फैंसी वेडिंग ना करके बेहद साधारण तरीके से शादी करके अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था.