scorecardresearch
 

ब्रेकअप-धोखे से टूटी एक्ट्रेस, बिग बॉस में करने वाली थी सुसाइड, मेकर्स ने ऐसे संभाला मामला

बिग बॉस में एक टीवी एक्ट्रेस ने सुसाइड की कोशिश की थी. इसके बारे में शो के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी ने शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने उस भयावह घटना का जिक्र किया है. जब सेट पर अनहोनी होने वाली थी. लेकिन किसी तरह से सुसाइड की कोशिश को रोक लिया गया था. जानें क्या है वो पूरा किस्सा.

Advertisement
X
सलमान खान (PC- Colors Instagram)
सलमान खान (PC- Colors Instagram)

टॉप रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द शुरू होने वाला है. इससे जुड़ा एक अनसुना किस्सा रिवील हुआ है. एंडमोल शाइन इंडिया में बिग बॉस के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी ने शॉकिंग खुलासा किया है. वॉयस-ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कैसे शो की एक कंटेस्टेंट ने सुसाइड की कोशिश की थी.

बिग बॉस पर बड़ा खुलासा
उनके मुताबिक, शो में कंटेस्टेंट बनकर आई एक फेमस टीवी एक्ट्रेस ने एक बार सुसाइड करने का ट्राई किया था. उन्होंने उस हीरोइन की पहचान रिवील नहीं की. हीरोइन के सुसाइड ट्राई करने की वजह हार्टब्रेक था. वो कहते हैं- रीजनल भाषाओं के हमारे एक शो में टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस आई थी. उसने ब्रेकअप के बाद शो में एंट्री मारी थी. वो बुरे ब्रेकअप के बाद अपने समय को काटने शो में आई थी. लेकिन घर में उसे किसी और से प्यार हो गया था. शो में उस लड़के ने भी उसे चीट किया. वो टेलीविजन के लिए उसके साथ अफेयर चला रहा था. पहले एक्ट्रेस को इसकी भनक नहीं लगी थी. लेकिन जल्द वो ये जान गई थी. 

एक्ट्रेस ने की थी सुसाइड की कोशिश
जब उसे मालूम पड़ा कि उसे धोखा दिया जा रहा है, उसने सुसाइड की कोशिश की थी. घटना को डिटेल में बताते हुए अभिषेक ने कहा- लोनावला में एक रात जब सुबह के 3 बजे उसे ये मालूम पड़ा, तो वो खुद को मारना चाहती थी. वो भूल गई थी कि वो रियलिटी शो में है. हमें कॉल आया और हम सेट की तरफ भागे. सौभाग्य से हमारे पास हमेशा एक मनोचिकित्सक होता है, जो 24x7 कॉल पर मौजूद रहता है. उन्हें तुरंत बुलाया गया. लेकिन जब तक मनोचिकित्सक मुंबई से लोनावाला पहुंचता, हमें उस वक्त को निकालना था. इसलिए हम एक्ट्रेस से सुबह 3.30 बजे से 6.45 तक बात करते रहे. ताकि वो बेहतर फील करे. 

Advertisement

अब ये कंटेस्टेंट कौन है इसे लेकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं. बिग बॉस को लेकर ऐसे कई अनसुने राज हैं जो प्रोडक्शन टीम छिपा जाती है. इस खुलासे ने फैंस को भी हैरान कर दिया है.

बात करें सीजन 19 की तो, सलमान खान का ये शो अगस्त के आखिरी हफ्ते में लौट सकता है. इस बार भी दबंग खान ही शो को होस्ट कर रहे हैं. मगर यहां पर एक नया ट्विस्ट डाला गया है. खबरे हैं इस बार शो 5 महीने चलेगा. 3 महीने की होस्टिंग सलमान संभालेंगे. फिर करण जौहर, अनिल कपूर और फराह खान को होस्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. फिनाले में फिर सलमान की वापसी होगी. कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई नाम कंफर्म नहीं हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement