राधे मां राहुल वैघ ने शो में कई गाने गाए. उन्होंने एसपी बाला सुब्रमण्यम के गाने भी गाए. सलमान खान ने भी एसपी बाला सुब्रमण्यम को याद किया. सलमान ने कहा कि एसपी बाला सुब्रमण्यम ने मेरी फिल्मों के लिए बहुत से गाने गाए, जिनसे मुझे पहचान मिली.
सिंगर-परफॉर्मर राहुल वैघ ने शो में एंट्री ली. राहुल ने बताया कि उन्हें घूमने का बहुत शौक है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बिग बॉस के घर में मुझे प्यार मिला तो मैं उसका खुले दिल से स्वागत करूंगा. राहुल ने अपनी सिंगिंग से सभी को एंटरटेन भी किया. राहुल को सिलेक्ट कर लिया गया.
Apni aawaz ka jaadu chalane, apni personality se sabko charm karne aa gaye hain #BiggBoss14 ke naye contestant, @rahulvaidya23 ✨ #BB14 #BiggBoss2020 #BB14GrandPremiere @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ts7GOZ90Ea
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
राधे मां ने बिग बॉस के घर में जाकर बिग बॉस के लिए दुआएं मांगी. उन्होंने घर में शेरावाली के जयकारे लगाए. राधे मां ने बताया कि उन्हें घर बहुत पसंद आया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी बिग बॉस उन्हें बुलाएंगे वो पूरे दिल से आएंगी.
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने शो में एंट्री ले ली है. उन्हें शो में डांस परफॉर्मेंस भी दी. उन्होंने शो में टिप-टिप बरसा पानी गाने पर डांस किया. यहां उन्होंने बताया कि मेरा अगर किसी ने मेरा दिल दुखाया तो कोई बड़ी बात नहीं होगी कि मैं उसका सिर फोड़ दूं. पवित्रा को स्पेशल ऑडियंस ने सिलेक्ट कर लिया. पवित्रा घर के अंदर चली गईं.
The kamaal, dhamaal #PavitraPunia is coming to steal away your hearts😍
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
Watch her in #BiggBoss2020.#BiggBoss14GrandPremiere #BiggBoss #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/BaqHAzqFDK
कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने बिग बॉस के घर में गाने गाते हुए एंट्री ली. उन्होंने अपने ही पिता का फेमस गाना सोचेंगे तुम्हें प्यार...गाना गाया. जान कुमार ने बताया कि वो अपनी पूरी प्लानिंग के साथ आए हैं. स्पेशल ऑडियंस ने उन्हें रिजेक्शन जोन में भेज दिया.
A voice so soothing that can make any day bright, presenting to you @jaankumarsanu in #BiggBoss14!! 😍#BB14 #BiggBoss14GrandPremiere #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/PhhZbrtIE2
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने शहजाद देओल को सिलेक्ट कर लिया. वहीं तीनों ने निशांत मलकानी और सारा गुरपाल को रिजेक्शन जोन में भेज दिया. दोनों ने रुबीना दिलैक को ज्वॉइन किया.
सिंगर सारा गुरपाल भी शो में आ चुकी हैं. सारा ने बताया कि वो खुद को बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने ग्रैंड प्रीमियर पर सिंगिग परफॉर्मेंस भी दी. सारा की परफॉर्मेंस सभी को बहुत पसंद आईं.
Kaisi lagi aapko @SGurpal ki yeh mind-blowing performance? #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14GrandPremiere @BeingSalmanKhan @chingssecret pic.twitter.com/b2Hgd1JTrb
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
शहजाद देओल ने निशांत के बाद एंट्री ली. शो में सलमान ने निशांत और शहजाद को एक साथ इंट्रोड्यूस किया. स्टेज पर शहजाद और निशांत के बीच खट्टी-मीठी नोंक-झोंक देखने को मिली.
Ho jaiye taiyar dekhne ke liye iss punjabi powerhouse @deolshehzad ko #BiggBoss2020 mein 💪#BiggBoss14GrandPremiere #BB14GrandPremiere #BB14 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/weDiUtBYLN
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
टीवी एक्टर निशांत मलकानी ने शो में एंट्री ली. उन्होंने बताया कि वो जीतने के लिए कुछ भी करते हैं. साथ ही निशांत ने बताया कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है.
.@nishant_malkani ne maari hai #BiggBoss14 ke stage par dumdaar entry! 😍#BiggBoss14GrandPremiere #BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/L6JBu4j2Lf
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
जैस्मिन भसीन को बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के मुश्किल टास्क का सामना करना पड़ा. सिद्धार्थ शुक्ला ने जैस्मिन के सिर पर बोतल फोड़ी, हिना खान ने जैस्मिन के बाल काटे.
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली. जैस्मिन भसीन शो में पूरी हिम्मत और कॉन्फिडेंस के साथ आई हैं. उन्होंने सलमान के सामने अपनी क्वालिटीज के बारे में बताया. स्पेशल ऑडियंस यानी हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने जैस्मिन भसीन को सिलेक्ट किया.
Aapne inhe dekha naagin ke roop mein, phir dekha khatron se ladte hue, magar ab shuru hoga asli game! @jasminbhasin welcome to #BB14.#BiggBoss14GrandPremiere #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/WC7H6aUoz6
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ने रुबीना को रिजेक्शन जोन में भेज दिया है. वहीं अभिनव शुक्ला को सिलेक्ट किया गया है. अभिनव ने सिद्धार्थ, हिना और गौहर के सामने शर्टलैस होकर वॉक की. अभिनव ने घर के अंदर एंट्री ली.
बिग बॉस में एक्टर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. बता दें कि दोनों पति-पत्नी हैं. शो में दोनों ने सलमान के सामने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें बताईं. BBQ में रुबीना और अभिनव ने कई तीखे तवालों के सवाल दिए. साथ ही रुबीना ने अभिनव की एक निगेटिव क्वालिटी के बारे में बताया. रुबीना ने कहा कि अभिनव बहुत काम टालते हैं. वहीं अभिनव ने बताया कि रुबीना की मल्टी टास्किंग मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. पति संग बिग बॉस में रुबीना की एंट्री, बताया घर में झगड़े हुए तो कैसे करेंगी मैनेेज.
.@BeingSalmanKhan kar rahe hai @ashukla09 aur @RubiDilaik ka swag se swagat! Have you tuned in yet? #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14GrandPremiere @Greenlam01 pic.twitter.com/fADbHHsWbD
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
एजाज खान के बाद निक्की तंबोली ने शो में एंट्री ली. निक्की तंबोली साउथ एक्ट्रेस हैं. निक्की ने बताया कि मैं लोगों को काफी एंटरटेन करने वाली हूं, मैं बहुत चुलबुली हूं. सलमान ने एजाज को निक्की से मिलवाया. सलमान खान के साथ निक्की तंबोली का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला. बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली की धमाकेदार एंट्री, बोलीं- लड़कों की होगी छुट्टी
Sensational @nikkitamboli, will surely rule many hearts during her stay in #BiggBoss14 house! 🔥#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14GrandPremiere @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/P2ddi67I4H
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
सलमान खान ने शो के पहले कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस किया. पहले कंटेस्टेंट एजाज खान हैं. सलमान ने उन्हें गब्बर कहकर बुलाया. एजाज के घर का नाम गब्बर है. एजाज खान ने 'तेरा बाप आया' सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी. ग्रैंड प्रीमियर पर एजाज ने बताया कि 1999 से 2001 तक उन्होंने सलमान खान तक काम किया.
बिग बॉस 14: एजाज खान की एंट्री, बोले- कोई लड़की पसंद आई तो कर लेंगे शादी
बिग बॉस में राधे मां की झलक दिखाई गई. जब सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान घर में एंट्री लेते हैं, तो राधे मां की झलक दिखाई देती है.
सलमान खान ने गौहर खान से सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर सवाल किए. सलमान ने कहा कि जब सिद्धार्थ घर के अंदर थे तो गौहर काफी ओपनली अपनी राय रख रही थी. सलमान ने गौहर के कई ट्वीट्स भी दिखाए. इसी के साथ गौहर खान ने बताए कि मुझे सिद्धार्थ से दो शिकायतें रही. पहला सिद्धार्थ ने कहा था- मेरे लिए मैं सही तो मुझे किसी की नहीं पड़ी. सिद्धार्थ को किसी की पड़ी नहीं होती. दूसरा गाली. वो गाली बहुत देते हैं. सलमान ने सिद्धार्थ, हिना और गौहर को तूफानी सीनियर्स का नाम दिया.
सलमान खान ने हिना खान को कटघरे में खड़ा किया. सलमान ने हिना से गौहर और सिद्धार्थ को लेकर सवाल किए. जहां हिना ने बताया कि गौहर खान बेहतर लीडर हैं और उन्होंने घर के अंदर अपने रिश्ते बखूबी निभाए. जब सलमान ने हिना से पूछा कि अगर गौहर और सिद्धार्थ एक सीजन में होते तो आप किसे वोट करतीं. इस पर हिना ने कहा कि मैं सिद्धार्थ को वोट करती.
बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान 14 दिन तक रहेंगे. ये तीनों घर में हुकूमत करेंगे. बेडरूम पर सिद्धार्थ शुक्ला का कब्जा होगा. उनके हिसाब से कंटेस्टेंट को बेडरूम मिलेगा. वहीं किचन गौहर खान के हाथ में होगी. हिना के कब्जे में पर्सनल सामान होगा. इन तीनों के इशारों पर कंटेस्टेंट काम करेंगे. बिग बॉस के पहले दो हफ्ते में कंटेस्टेंट टू वी कंफर्म होंगे, जिन्हें सिद्धार्थ, हिना और गौहर कंफर्म करेंगे. ये तीनों कंटेस्टेंट का टेस्ट लेंगे.
बिग बॉस 11 में नजर आईं हिना खान भी शो में इस बार कंटेस्टेंट को अपने इशारों पर नचाएंगी. वहीं बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी हिना और गौहर के साथ दिखेंगे. ग्रैंड प्रीमियर में सिद्धार्थ और हिना ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी. हिना और सिद्धार्थ की जर्नी से भी फैंस को रूबरू कराया गया.
बिग बॉस में इस बार सीजन 7 की विनर गौहर खान भी नजर आएंगी. वो शो में कंटेस्टेंट को मॉनिटर करेंगी. उन्हें टास्क देंगी. वो कुछ समय के लिए शो में रहेंगी. बिग बॉस 14 के ग्रैंड प्रीमियर में उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर शुरू हो गया है. सलमान खान ही शो को इस बार होस्ट कर रहे हैं. लेकिन इस बार हर बार की तरह लाइव ऑडियंस नहीं है.
सलमान खान के इस शो का 13वां सीजन जबरदस्त हिट रहा था. शो ने टीआरपी रेटिंग्स में इतिहास रचा. शो की सफलता को देखते हुए सीजन 13 को एक्सटेंड तक किया गया था. लेकिन सवाल ये है कि बिग बॉस 14 क्या पिछले सीजन की सफलता को मात दे पाएगा? क्या टीआरपी में सीजन 13 की तरह इतिहास रच पाएगा? यहां पढ़ें पूरी खबर...
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. इस बार शो में काफी बदलाव हुए हैं. नियम से लेकर घर की डेकोरेशन तक, सब कुछ अलग है. पहले भी बिग बॉस के घर की इनसाइड फोटोज सामने आ चुकी हैं लेकिन अब जो तस्वीरें आई हैं उनके देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. शीशे का महल और सतरंगी दुनिया से कम नहीं है बिग बॉस 14 का यह आलीशान घर...बेडरूम से बाथरूम तक, 23 तस्वीरों में देखें बिगबॉस का आलीशान घर
बिग बॉस 14 में इस बार राधे मां की महिमा देखने को मिलेगी. असल जिंदगी में राधे मां कैसी हैं, बिग बॉस के कैमरों में राधे मां का कौन सा अवतार कैप्चर होता है, ये जानने के लिए शो के फैंस उत्सुक हैं. राधे मां की फीस को लेकर बिग बॉस फैनक्लब पर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक, राधे मां सीजन 14 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. राधे मां को हर हफ्ते के 25 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बिग बॉस के मेकर्स ने इन चुनौतियों से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में जब सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स का घर के अंदर स्वागत करेंगे, तब कोई लाइव ऑडियंस नहीं होगी. बिग बॉस: कोरोना काल में बिना ऑडियंस सलमान करेंगे कंटेस्टेंट्स का स्वागत!
बिग बॉस का ये सीजन पिछले अपने सारे सीजन से काफी अलग होगा. बिग बॉस पिछले सीजन के मुकाबले अलग होने वाला है. पहली बार सबसे बड़े रियलिटी शो को एक महामारी के बीच शूट किया जा रहा है. ऐसे में चुनौतियां काफी ज्यादा हैं.